जागृति विहार एक्सटेंशन में किसान कर रहे हैं प्रतिकर की मांग

मौके पर हो रहे निर्माण को भी किसानों ने तोड़ा।

Meerut । जागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर दो और तीन में कब्जा लेने आए आवंटियों को काजीपुर और सरायकाजी के किसानों ने खदेड़ दिया। मौके पर किए जा रहे निर्माण को भी किसानों ने तोड़ दिया। जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास परिषद ने 550 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया था। परिषद 30 से 40 लाख रुपये अदा कर आवंटी अब कब्जा लेने पहुंच रहे हैं तो उन्हें किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का हंगामा

शनिवार को भूखंड 94 के चिन्हांकन के लिए आवास विकास परिषद के कर्मचारी आवंटियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर किसानों के साथ पहुंच गए। कहा जब तक काजीपुर और सरायकाजी के किसानों को प्रतिकर का भुगतान नहीं हो जाता तब तक कब्जा नहीं लेने दिया जाएगा। 19 दिसंबर 2019 को परिषद के अधिकारियों और एडीएम सिटी की उपस्थिति में प्रतिकर और भूखंड की मांग रखी थी। पर आज तक मांग नहीं पूरी हुई। विनोद, मोहित, श्रीपाल भड़ाना, सुमित बिट्टू, तेजपाल आदि मौजूद रहे।