- गांव जंगेठी के किसानों ने कलक्ट्रेट पर दिया धरना

- अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर परेशान है किसान

Meerut : रेलवे द्वारा मेरठ-पानीपत रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण से मिलने वाला मुआवजा गांव जंगेठी के किसानों के लिए दिक्कत का सबब बन रहा है। किसानों का आरोप है कि मुआवजा मिलने से पहले ही कुछ लोग गांव आकर कमीशन की मांग कर रहे हैं। समस्या के निदान की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया।

किसानों को हो रही परेशानी

शुक्रवार की सुबह गांव जंगेठी के किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्या के निदान की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। किसान पदम सिंह ने बताया कि रेलवे ने मेरठ-पानीपत रेल मार्ग के लिए सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन अब अपने को अधिवक्ता बताकर कुछ लोग किसानों को परेशान कर रहे हैं। गांव पहुंचे रहे लोग मुआवजा दिलाने में मदद करने और कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर कमीशन की मांग कर रहे हैं, जिस कारण गांव के किसान काफी परेशान है.कई घंटे धरना देने के बाद किसानों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया और वापस लौट गए। उधर, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने समस्या के निदान का आश्वासन भी किसानों को दिया। इस दौरान किसान कटार सिंह, समय सिंह, इलम सिंह, सुदेश पाल, मदन पाल, लटूर सिंह, अमर सिंह, रामपाल, राजू, अमरीश, कुलजीत, सुभाष आदि मौजूद रहे।