मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू से संबंधित छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के उन्नत भारत अभियान सेल द्वारा कराए जा रहे इस सेमीनार मे 70 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। भदौड़ा ग्राम प्रधान मंगल सैनी, चौ। श्योदान सिंह, ग्राम प्रधान, अम्हेड़ा और मुबारकपुर गांव के निवासियों ने आकर इस सेमीनार मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की से प्रो। बालु मज़ूमदार मौजूद रहे।

आधुनिक कृषि की जानकारी
इस मौके प्रो। आर्यन पदारिया, डॉ। बीएस तोमर, डॉ। दीपक शर्मा, डॉ। किशन पाल ने किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में जानकारी दी। प्रो। बीएस तोमर ने कहा कि खेती फैक्ट्रीज में नहीं बल्कि खेतों में ही की जाती है।

विजेताओं को मिले पुरस्कार
सेमिनार में दस ओरल प्रेजेंटेशन, दस पोस्टर तथा दस मशीनों का प्रेजेंटेशन हुआ। इस प्रोग्राम को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मोड़ में 50 किसानों और 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वहीं ओरल प्रेजेंटेशन में आशीष सिंह, आंचल सिंह व दीक्षा सैनी ने पुरस्कार जीता। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक उपाध्याय ने प्रथम स्थान और अल्का वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रेजेंटेशन में महेश व तरंग ने प्रथम स्थान और कार्यांश को द्वितीय पुरस्कार मिला।

ये रहे मौजूद
प्रोग्राम में वीसी प्रो। संगीता शुक्ला मुख्य सरंक्षक के रूप में मौजूद रही। इस अवसर पर प्रो। वाई विमला, प्रो। हरे कृष्णा, प्रो। नीरज सिंघल, प्रो। आरएन पडरिया, प्रो। सी बालु मजूमदार, डॉ। दीपक शर्मा, डॉ। शुभा द्विवेदी, डॉ। कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे।