मेरठ (ब्यूरो) : जागृति विहार एक्सटेंशन में कब्जा लेने पहुंचे आक्रोशित आवंटी हंगामा करते हुए अर्थी के साथ शास्त्रीनगर स्थित आवास विकास परिषद के कार्यालय पहुंचे। यहां पर अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार से कहासुनी हो गई। इसके बाद आवंटी ऑफिस के गेट पर ही धरने पर बैठ गए।
डीएम ने वार्ता के लिए बुलाया
हंगामा बढ़ता देखते हुए एसीएम आवंटियों के बीच पहुंचे। साथ ही पूरे मामले की जानकारी डीएम को दी। डीएम ने 30 दिसंबर को आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कलक्ट्रेट बुलाया है। इसके बाद मामला शांत हो सका।

किसानों के साथ हुई बहस
जागृति विहार एक्सटेंशन में बुधवार को जमकर हंगामा हो गया। कब्जा लेने पहुंचे आवंटियों और किसानों के बीच कहासुनी हो गई। किसानों ने कहा कि पहले आवास विकास अधिकारियों से कब्जा ले लो। इसके बाद यहां आओ। काफी देर तक दोनो पक्षों में बहस हुई।

इलाके को पीओके घोषित करें
आवंटी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि सूचना के बाद भी जागृति विहार एक्सटेंशन में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। लिहाजा आवंटियों को किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। यदि जागृति विहार एक्सटेंशन में अधिकारी कब्जा दिलाने में असमर्थ हैं तो उस क्षेत्र को पीओके घोषित कर देना चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर मायाप्रकाश, ऋषिपाल, ममता, आराध्या, रजनी कर्दम, सरिता, योगेश कुमार राणा, राहुल सक्सेना, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम, अनिल सिंह, नटवर लाल कर्दम,शिवकुमार वालिया, मोहित त्यागी, राजेन्द्र कुमार, संजय परमार सहित कई आवंटी मौजूद रहे।