सात सेंटर्स पर हुई सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा

Meerut। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। जहां 10वीं की साइंस की परीक्षा में 805 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 750 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 55 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। वहीं 12वीं में ज्योग्राफी की परीक्षा आयोजित हुई। सीजेडीएवी सेंटर पर एक स्टूडेंट ने ये परीक्षा दी। परीक्षा के लिए एक ही स्टूडेंट रजिस्टर्ड था।

नियमों का हुआ पालन

सभी सेंटर्स पर कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। स्कूलों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए। सुबह 10.30 बजे परीक्षा शुरू हुई तो वहीं दोपहर 1.30 बजे परीक्षा खत्म हुई। टीचर्स ने बताया कि दोनों की परीक्षाओं में क्वेश्चन पेपर काफी आसान रहे। स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। गुरुवार को 10वीं का हिंदी और होम साइंस का एग्जाम होगा, जबकि 12वीं का केमेस्ट्री और बिजनेस स्टडीज का एग्जाम होगा।

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

1-केएल इंटरनेशनल स्कूल

2- दयावती मोदी एकेडमी

3- दिल्ली पब्लिक स्कूल

4- दीवान पब्लिक स्कूल

5- मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग,

6- सीजेडीएवी

7- स्प्रिंग डेल्स

इनका है कहना

कंपार्टमेंट एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। टीचर्स और स्टूडेंट्स की हेल्थ का पूरा ख्याल रखा गया।

सुधांशु शेखर, सिटी कॉर्डिनेटर सीबीएसई, मेरठ