मेरठ (ब्यूरो)। 11वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट का फाइनल मुकाबला संडे को स्टैग योद्धा और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा। यह टूर्नामेंट करन पब्लिक स्कूल व आईटीआई के मैदान पर आयोजित हो रहा है। शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ने देव क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आईटीआई ने जीता टॉस
सबसे पहले टॉस आईटीआई के कप्तान ने जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। समीर रिजवी 62 रन, इज्मा ने 31, वैभव 28 रन, कार्तिक 26 रनों की पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में उत्सव को सिंह को पांच, अभिषेक व शिवम को दो-दो विकेट मिले।

उदय ने जमाया रंग
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई क्रिकेट एकेडमी 19. 5 ओवर में 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। उदय ने 64 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। वहीं, चिराग ने 55 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अभी उदय को दिया गया। मैच में मुख्य अतिथि विवेक कोहली ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर इस सीपी अग्रवाल, प्रिंसिपल आईटीआई उदय वीर सिंह सुशील त्यागी, शब्बीर साकिब आदि लोग मौजूद रहे।

संडे को होगा फाइनल
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि रविवार को फाइनल मैच आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। इस मौके पर संस्थान के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने आईएमसी समिति के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईटीआई के निदेशक सुशील कुमार हस्तिनापुर आईटीआई के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।