मेरठ (ब्यूरो)। गांधी बाग के मैदान लैम्फोर्ड टी 20 वल्र्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में लैम्फोर्ड बायोटेक ने यूपी 15 को 14 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सबसे पहले लैम्फोर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। इसमें सुखांत ने 69 रन व अमर ने 55 रन बनाए।

मोहित ने तीन विकेट झटके
बॉलिंग में यूपी-15 की तरफ से मोहित ने 3 विकेट व परवेज ने 2 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी यूपी 15 की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। इसमें उत्तम राणा 81 रन व पंकज ने 37 रन का योगदान दिया। वही बॉलिंग में लैम्फोर्ड की ओर से तरुण व सनी ने 2-2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच अमर को उनके शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के चुना गया।

यूपी पुलिस ने जीता मैच
दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूपी पुलिस ने स्पोर्ट एक्स को 12 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यूपी पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमे मनजीत ने 63 रन बनाए। वही बॉलिंग में स्पोर्ट एक्स की तरफ से वरुण व प्रवीण ने 2-2 विकेट लिए।जवाब में उतरी स्पॉर्ट एक्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 ही बना सकी, जिसमें विवेक ने 50 रन का योगदान दिया।

आज होगा फाइनल
आयोजक सचिव गौरव सिसोदिया ने बताया कि रविवार के दिन फाइनल मैच सुबह 10 बजे से लैम्फोर्ड बायोटेक व यूपी पुलिस के मैच होगा। इस अवसर पर दीपक सिद्धू, इमरान, कपिल, विनीत, अनमोल, दक्ष, अरनव, शशांक आदि मौजूद रहे।