मेरठ, (ब्यूरो)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि आरटीओ के पास होप नाम से पैथोलॉजी लैब है, जिसमें वह मैनेजर हैं। गुरुवार देर शाम वह अपने भाई नाजिम, हाशिम, कासिम और कुछ कर्मचारियों के साथ बैठे हुए थे। तभी कुछ युवक पिस्टल और तमंचे लेकर जबरन लैब में घुए और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर कुछ युवकों ने मैनेजर की ओर फायङ्क्षरग कर दी।

एक लाख ले गए
गनीमत रही कि वह बच गए। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित लैब में रखे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। साथ ही धमकी दी कि और भी रुपयों का इंतजाम रखना। पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। मारपीट में मैनेजर और उनके भाई घायल हो गए। पीडि़त ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी साकिब, बुनकर नगर निवासी फाजिल, वसीम और 8-10 अज्ञात युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने, गोली चलाने और धमकी देने की तहरीर दी है।

खंगाल रहे सीसीटीवी
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक आरोपी फाजिल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्टल से हवाई फायङ्क्षरग करते हुए दिखाई दे रहा था। इस मामले में नौचंदी थाने में ही मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर छूटा है।