नाम : चौकस - फस्र्ट

लोकेशन : औघडऩाथ मंदिर

पटकथा लेखक : सब एरिया कमांडर

डायरेक्टर : मेजर जनरल वीके यादव

असिस्टेंट डायरेक्टर : ब्रिगेडियर एसके वर्मा

सहयोगी : कर्नल आरएस सेठी, कर्नल कौशल

बैनर : वेस्ट यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर

रेटिंग्स : 5 स्टार्स

स्टोरी लाइन : सुबह लगभग 10.15 का समय सैनिक अस्पताल की ओर से दो मोटरसाइकिल पर तीन लोग औघडऩाथ मंदिर की ओर बढऩे लगे। मंदिर से पहले तैनात पिकेट ने संदेह होने पर रोका तो उनमें से एक ने फायर किया। आर्मी के जवान जवाबी कार्रवाई करते इससे पहले एक फौजी लिबास में और दूसरा सामान्य लिबास में मंदिर में एंटर कर गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और भागने लगे। इस बीच दो आतंकियों ने दो श्रद्धालुओं को अपने कब्जे में ले लिया और मंदिर के अंदर छिप गए। दो-चार फायर के बाद दोनों ओर से गोली चलनी बंद हो गई। हमले की सूचना सब एरिया मुख्यालय पहुंची तो सिग्नल के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने मंदिर क्षेत्र के जोनल कमांडर को सूचित किया और फिर एक-एक कर सभी जोनल कमांडर को अलर्ट करते हुए कैंट को रेड स्टेटस पर जाने की घोषणा की। हमले की सूचना मिलने के आठ मिनट के अंदर जोनल कमांडर दो क्विक रिएक्शन टीम के साथ पहुंचे। बाहरी रिंग में एक क्यूआरटी रिजर्व हो गई। कैंट को अलग-अगल जोनल कमांडरों ने सील कर दिया। आम ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। कोई पेड की ओट में तो कोई पेड़ पर, कोई दीवारों की ओट में तो कोई खंभों के बीच मंदिर की ओर बढऩे लगा। नजर पड़ी कि एक आतंकी मंदिर की नाली के पास लहुलूहान गिरा पड़ा था। उसे मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा। इसके बाद स्नीपर्स की टीमें बुलाई। उन्होंने फायर कर आतंकियों की पोजीशन पता किया और फिर चारो ओर से घेरते हुए लगभग 11.30 बजे तक दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। छानबीन कर सुनिश्चित होने के बाद एक्सरसाइज चौकस-प्रथम को सफल करार दिया गया। 12 बजे तक सारे ट्रैफिक सामान्य कर दिए गए।

प्रदर्शन : इस एक्सरसाइज को देखते के बाद लगा कि आर्मी के चौकस किसी भी आतंकी घटना का जवाब देने को पूरी तरह से फिट हैं। वैसे इस पूरे मॉक में कुछ कमियां रहीं जिन्हें सुधारने के लिए कह दिया गया है।

'हमने अपनी आंतरिक सुरक्षा और तैयारी को परखने की खातिर एक्सरसाइज चौकस-प्रथम का आयोजन किया। इसमें संतोषजनक प्रदर्शन रहा। एक्सरसाइज के दौरान वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजरें रखे थे, कुछ कमियां नजर आयी हैं। सुधार की खातिर उसे तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया है। प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी, एसपी सिटी का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा। एसएसपी से संपर्क नहीं हो सका.'

- कर्नल आरएस सेठी, कर्नल जनरल स्टाफ, वेस्ट यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर