चोरों के कब्जे से थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइल फोन और एक वैगनार कार भी की बरामद

Meerut। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान गौरीपुरा चौकी के सामने ब्रह्मपुरी चौपला से ठक-ठक गिरोह के पांच शातिर चोरों को धर-दबोचा। दरअसल, चेकिंग के दौरान पांच लोग वैगनार कार में सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोका पूछताछ की। पुलिस की चेकिंग में गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। जिसके बाद पुलिस पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक चोरों ने पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह कार से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि से मोबाइल फोन तथा पर्स आदि की चोरी करते हैं। सभी के खिलाफ थाना ब्रह्मपुरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ऐसे करते हैं वारदात

पुलिस ने बताया कि सभी चोर योजना के अनुसार किसी भी रोड पर गाड़ी साइड में लगाकर बैठे व्यक्ति को निशाना बनाते हैं। गैंग का एक मेंबर चुपके से जाकर कार के ऊपर लाल रंग डाल देता है। दूसरा मेंबर कार में सवार से व्यक्ति से खिड़की खटखटाकर खुलवाता है और बताता है कि आपकी कार पर खून लगा है। कार सवार घबराकर जैसे ही नीचे उतरकर रंग को देखता है तभी एक आदमी दूसरी तरफ कार मे रखे मोबाइल और पर्स आदि चोरी कर लेता है। इसके बाद जब तक व्यक्ति को उसके साथ हो चुकी चोरी का पता चलता है, तब तक चोर वहां से फरार हो जाते हैं।

ये पकड़े गए चोर

1. शाहनवाज पुत्र सरवर निवासी मकबरा डिग्गी चौक अल्ताफ थाना रेलवे रोड मेरठ

2. शकील पुत्र सलीम निवासी जली कोठी पुर्वा अहमदनगर थाना देहली गेट मेरठ

3. शुएब पुत्र अशफाक निवासी खैरनगर कुरैशियान थाना देहली गेट मेरठ

4. आसिम पुत्र यामीन निवासी गली नंबर 7 पुर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट मेरठ

5. अलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गली नंबर 7 पुर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट मेरठ

ये हुआ बरामद

1. देहली तथा एनसीआर से चोरी किए गए दो लाख रूपये कीमत के 15 मोबाइल फोन बरामद

2. फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनार कार नंबर- यूपी-14-इबी-5336