मेरठ। लॉक डाउन के दौरान पुलिस के सराहनीय कार्यो पर मुस्लिम समाज के लोगो ने पुलिस पर की पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज अजय कुमार शर्मा के गश्त के दौरान पुलिस के काफिले पर मुस्लिम समाज के लोगो ने फूल बरसाए और पुलिस के काम की सराहना की। इस दौरान लोगो ने पुलिस पर हमले की बजाए फूल डालने की अपील करते हुए जमकर फूल बरसाए।

जमातियों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ। महामारी कोरोना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपनी हर संभव कोशिश में जुटे हैं। दिल्ली की तबलीगी जमात से होकर वापस लौटे जमातियों की तलाश के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से मदद मांगी थी। लेकिन अभी तक जमातियों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। सात जमाती मवाना से निकलने के बाद पुलिस की चिंताएं और बढ़ रही है। शहर से लेकर देहात तक कहां-कहां जमाती छिपे हैं पुलिस ने इसके लिए अपना मुखबिर तंत्र भी लगा दिया है साथ ही सर्विलांस से भी पुलिस पता लगाने में जुटी है। गली मोहल्लों के अंदर जाकर पुलिस जमात वाले लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है इसके साथ ही पुलिस शहर के लोगों से भी अपने आसपास नजर रखने और संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील कर रही है।