मंदिर की ओर से सभी रास्तों को किया बंद, नहीं जाएंगे वाहन

दो कंपनी, एक आरएएफ समेत 350 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

25 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की तैनाती की गई

डीएम, एसएसपी ने लिया मंदिर परिसर की सुरक्षा का जायजा

Meerut । शहर के ऐतिहासिक और प्राचीन औघड़नाथ मंदिर में आज श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान शंकर जलाभिषेक करेंगे। अनुमान है कि तकरीबन पांच लाख कांवडि़ए सोमवार को मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगे।

पुलिस-प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद बंदोबस्त किया है तो वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियों को मुकम्मल कर लिया गया है। मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर दो-पहिया, चारपहिया सभी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

तैनात रहेगी भारी फोर्स

-औघड़नाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एडीएम फाइनेंस गौरव वर्मा को नोडल अफसर बनाया गया है।

-मंदिर की छत पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। डीएम, एसएसपी ने मंदिर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

एक नजर, सुरक्षा पर

मजिस्ट्रेट-9

एएसपी-2

डिप्टी एसपी-6

इंस्पेक्टर-10

सब इंस्पेक्टर-15

लेडी सब इंस्पेक्टर-5

हेड कांस्टेबल प्रमोटेड-36

कांस्टेबल-169

लेडीज कांस्टेबल-53

इसके अलावा

रैपिड एक्शन फोर्स-1 कंपनी (220 जवान)

पीएसी-2 कंपनी

नागरिक सुरक्षा कोर-150

सीसीटीवी कैमरे-25

ड्रोन-1

मेटल डिटेक्टर-22

एलआईयू- 1 यूनिट

--

नहीं होगा वाहनों का प्रवेश

-हनुमान मंदिर चौराहा, नैंसी चौराहा से वाहन मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। यहां पार्किंग है।

-आर्मी हास्पीटल से आगे मंदिर की ओर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

-वेस्टर्न रोड, बालाजी मंदिर से मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित होंगे।

-कांवडि़ए माल रोड, जादूगर चौक, सोफिया स्कूल होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचेंगे।

बाबा औघड़नाथ का मंदिर पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में है। श्रद्धालु बेफिक्र होकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करें।

-जगत राज, डीएम

मंदिर के आसपास हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी। आतंकी वारदात की आशंका के मद्देनजर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के एक कंपनी कमांडो तैनात रहेंगे।

-जे। रविंद्र गौड़, एसएसपी