Meerut : गाजियाबाद जिले के भोजपुर थानाक्षेत्र में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद मेरठ का फोर्स और पीएसी भोजपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला सारा रूट डायवर्ट कर दिया गया। घंटों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेरठ के आला पुलिस अधिकारियों ने भी गाजियाबाद में डेरा डाल दिया है।

हापुड़ की ओर ट्रैफिक

भोजपुर थानाक्षेत्र में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। मेरठ से एनएच-58 पर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस ने संजय वन के सामने ही रोक दिया। वाहनों को हापुड़ की ओर निकाला जाने लगा। वहीं बड़ा बवाल होने के चलते मेरठ के परतापुर, ब्रह्मापुरी, खरखौदा समेत कई थानों की फोर्स, सात कंपनी पीएसी, चार कंपनी आरएएफ को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं हापुड़ का फोर्स भी भोजपुर के लिए भेजा गया है।

तरावीह के समय मंदिर में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर दो संप्रदाय के बाद लोगों में भिड़ंत हुई थी। फिलहाल स्थित सामान्य है। कितने लोग घायल है, इस बारे में जानकारी की जा रही है।

-रमित शर्मा, डीआईजी मेरठ