संक्रमितों में बजाज लाइफ इंश्योरेंस का आरएम, साइबर कैफे ऑनर समेत निजी अस्पताल का एकाउंटेंट भी शामिल

Meerut। मंगलवार को 45 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मिले मरीजों में बजाज लाइफ इंश्योरेंस का आरएम, साइबर कैफे का ऑनर, टेलर, स्टूडेंट्स, हाऊस वाइव्स, निजी अस्पताल का एकाउंटेंट, बेकरी फैक्ट्री संचालक के परिवार समेत कई लोग पॉजिटिव आए हैं।

13 हाउस वाइफ पॉजिटिव

डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया मंगलवार को 13 हाउस वाइफ पॉजिटिव मिली हैं। इसमें एक कालिया गढ़ी, विक्टोरिया गार्डन, एक शिव कुंज, दो सदर दुर्गाबाड़ी, दीप विहार, 4 शास्त्रीनगर, टीकाराम कॉलोनी, मालीपुर और जैदी फार्म से स्टूडेंट्स समेत मजदूर आदि पॉजिटिव मिले हैं।

16 हुए डिस्चार्ज

मंगलवार को 2026 टेस्ट हुए। जबकि जांच के लए 2512 सैंपल भेजे गए थे। डीएसओ ने बताया कि मंगलवार को 16 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का आंकड़ा 814 हो गया है। जबकि संक्रमित मरीजों का आंकडा 1254 है। वहीं अब तक 70 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 370 है।