मेडिकल कॉलेज की दो स्टाफ नर्स भी संक्रमण की चपेट में, अब तक 2117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

Meerut। कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 2359 सैंपलों की जांच में 40 नए केस सामने आए हैं। जिसमें लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की दो स्टॉफ नर्स भी शामिल हैं। हालांकि मंगलवार को 56 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। जिससे डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 2117 पहुंच गया है।

नर्स, इंजीनियर संक्रमित

सीएमओ डॉ। राजकुमार के अनुसार मेडिकल कॉलेज की दो स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों स्टाफ नर्स कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं। वहीं, चोक बाजार सरधना और गो¨वदपुरी कंकरखेड़ा निवासी दो इंजीनियर में भी संक्रमण मिला है। इसके अलावा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक हैंडलूम वर्कर और छह कैदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, सार मिशन नगली साही के दो साधुओं में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

ब्रह्मपुरी में तीन केस

इसके अलावा माछरा के अमीनाबाद से छह केस कोरोना संक्रमण के मिले हैं। ब्रह्मपुरी में बाल एकेडमी स्कूल वाली गली से तीन केस सामने आए हैं। साबुन गोदाम निवासी सीबीआई के एक एसआई की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। सीएमओ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 2359 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 40 केस मिले हैं। कुल एक्टिव केस 357 हैं। 33 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। 113011 जांचे अब निगेटिव आ चुकी हैं।

सरस्वती लोक समेत 15 नए हाट स्पाट भी बने

जिले में मंगलवार को कोरोना के आए 40 नए कोरोना मामलों के चलते 15 नए हाट स्पाट भी बन गए हैं। इनमें खैरनगर बनबटान, सरस्वती लोक, साबुन गोदाम, ग्राम गोविंदपुर माछरा, कोरल स्प्रिंग कालोनी किला रोड, शास्त्रीनगर सेक्टर तीन, पुराना के ब्लाक शास्त्रीनगर, गली नम्बर एक कुटी चौराहा शास्त्रीनगर, ग्राम भूनी सरूरपुर, नंगली साहिब, काशी परतापुर, गांव सलावा, सेक्टर दो माधवपुरम, अमीनाबाद बढ़गांव माछरा व मेन हापुड़ रोड जाकिर कालोनी शामिल है। इन सभी स्थानों को सैनिटाइज कर सील करने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिये हैं।