मेरठ, (ब्यूरो)। इन सुविधाओं के तहत मंगलवार से नगर निगम ने शहर के पांच सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाईफाई सुविधा का शुभारंभ कर दिया। करीब 60 लाख रुपए की लागत से शहर में बस डिपो और चिकित्सालय पर सुविधा शुरू की गई है।

इन पांच स्थानों पर शुरू हुई वाईफाई सुविधा
- सोहराबगेट बस डिपो
- प्यारेलाल जिला अस्पताल
- जिला महिला चिकित्सालय
- भैंसाली बस डिपो
- सदर तहसील कार्यालय

आईटीएमएस मार्च तक
वहीं शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारने के लिए शहर के चौराहों पर आईटीएमएस की सुविधा मार्च माह तक मिलना शुुरू हो जाएगी। इसके लिए तेजगढ़ी चौराहे पर पोल और कैमरों का इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा आईटीएमएस की योजना के शुभारंभ के बाद मेरठ में नगरायुक्त मनीष बंसल ने नगर निगम में तैयार किए गए आईटीएमएस कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर तेजगढ़ी चौराहे पर लगाए गए सिस्टम का ट्रॉयल लिया गया। कैमरों से चौराहे पर ट्रैफिक संचालन को देखा गया।

मार्च माह तक आईटीएमएस शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया है। तेजगढ़ी पर काम पूरा हो चुका है।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त