शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स रहे टीकाकरण में आगे, डीएम ने किया शुभारंभ

कमिश्नर, एडीएम, एसएसपी समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का हुआ टीकाकरण

Meerut। कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन का सेकेंड फेज भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद टारगेट अचीव करने का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को ये आंकड़ा और घट गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कुल वैक्सीनेशन का 60 प्रतिशत ही अचीव हो गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चिंहित 3067 में से 1832 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। 31 साइट्स पर हुए वैक्सीनेशन प्रोगाम में हेल्थ वर्कर्स के साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हुआ। सीएमओ डा। अखिलेशन मोहन ने बताया कि टीकाकरण के दौरान एडवर्स इफेक्ट का कोई मामला सामने नहीं आया। इसके साथ ही पहला फेज पूरा हो गया।

अधिकारियों का टीकाकरण

शुक्रवार को शुरू हुए सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन के तहत डीएम केबालाजी ने लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कालेज में सबसे पहले टीका लगवाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, डिप्टी कमिश्नर रजनीश रॉय, एडीएम सिटी अजय तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह, एडीएम फाइनेंस ने में भी मेडिकल कॉलेज में टीका लगवाया। वहीं एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी टीकाकरण करवाया।

1235 को नहीं लगी वैक्सीन

सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को कुल 1235 लोगों को वैक्सीन नहीं लगी। इनमें से 746 लोगों ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। 258 लोगों के मोबाइल नंबर लिस्ट में गलत पाए गए । इसके अलावा 22 गर्भवती महिलाएं, 24 दूध पिलाने वाली माताएं जबकि 140 लोग बीपी, शुगर, बुखार जैसे लक्षण होने की वजह से नहीं पहुंचे। वहीं 45 लोगों ने नंबर डुप्लीकेट मिले।

दो दिन में वेस्ट हुई 266 डोज

गुरूवार और शुक्रवार को हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान दो दिन में कुल 266 कोरोना वैक्सीन की डोज डिस्कार्ड हुई। शुक्रवार को 138 डोज खराब हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सभी साइट्स पर कुल 197 वायल यूज हुई। 1970 डोज में से 1832 लोगों को ही डोज मिली। ऐसे में 138 डोज डिस्कार्ड हुई।

सावधानी व सतर्कता है जरूरी

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी व सतर्कता बनाए रखना, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना, हाथों को समय-समय पर धोना व मॉस्क का उपयोग व सैनेटाईजर लगाना जरूरी है। डीएम के। बालाजी ने कहा कि वह स्वयं समय समय पर कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

ये है स्थिति

3067 कुल लाभार्थी वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड थे।

1832 कुल लाभार्थियों का हुआ वैक्सीन

13 सेशन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए आयोजित हुए

1590 कुल फ्रंट लाइन वर्कर्स कुल रजिस्टर्ड थे।

983 कुल वर्कर्स का इनमें से वैक्सीनेशन हुआ।

61.82 प्रतिशत टारगेट हुआ अचीव

विभाग- कुल लाभार्थी-कुल टीकाकरण- प्रतिशत

रेवन्यू- 864-634-73.4 प्रतिशत

पुलिस-361-233-64.5 प्रतिशत

नगर निगम-365-116-31.8 प्रतिशत

18 सेशन हेल्थ वर्कर्स के लिए आयोजित हुए

1477 लाभार्थी इसमें रजिस्टर्ड थे।

849 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ

57.48 प्रतिशत कुल टारगेट अचीव हुआ।

हस्तिनापुर केंद्र पर सबसे ज्यादा 100 प्रतिशत टारगेट अचीव किया गया।

सबसे कम 22 प्रतिशत वैक्सीनेशन कैंट हॉस्पिटल-2 में हुआ।