मेडिकल कॉलेज में मनाई गांधी जयंती

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग के न्यू लेक्चर थियेटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 144वीं जयंती मनाई गई। एमबीबीएस के स्टूडेंट्स ने राष्ट्रगीत गाया। गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ। कीर्ति दुबे ने महात्मा गांधी के जीवन और उनकी शिक्षा के बारे में बताया। सभा का संचालन एनोटॉमी डिपार्टमेंट के हेड डॉ। जीएल निगम ने किया। इस मौके पर कॉलेज की फैकल्टी, नर्सिंग अधीक्षिका, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका, नर्सिंग और एमबीबीएस के स्टूडेंट्स, अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र पर प्रिंसीपल डॉ। प्रदीप भारती गुप्ता, सीएमएस डॉ। सुभाष सिंह ने माल्यार्पण किया। डॉ। प्रदीप भारती ने ब्लड बैंक में जाकर ब्लड दिया। इस मौके पर डॉ। पूनम देवदत्त, सुषमा स्वामी, सी कांबोज, कानन बाला रस्तोगी, सोहन लाल, राकेश सक्सेना, राम निवास, सुनील कुमार, रोहताश, वंशराज, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी मौजूद रहे।

केएलपीजी कॉलेज में मनाई गांधी जयंती

कनोहर लाल गल्र्स पीजी कॉलेज में गांधी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। म्यूजिक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने राम धुन, वैष्णव जन तो तेने कहिए कि, राम रतन धन पायो आदि पेश की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसीपल माया गहलौत, डॉ। रागिनी प्रताप और डॉ। संतोष शर्मा ने किया। इस मौके पर कॉलेज की सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ। संतोष शर्मा ने किया।

जय जवान जय किसान

ललित कला परिषद द्वारा केके इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आशु कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर ललित कला परिषद के निदेशक डॉ। समीर कुमार मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता को गांधी जी के चित्र और जय जवान-जय किसान दो वर्गों में बांटा गया। जूनियर विंग में इशू चन्द फस्र्ट, ओमेखर सेकेंड और अंशुल थर्ड विनर रहे। सांत्वना पुरस्कार शोभित को मिला। सीनियर विंग में विशाल गौतम फस्र्ट, गौरव कुमार सेकेंड, अविनाश थर्ड विनर रहे और सांत्वना पुरस्कार मयंक शर्मा, मुकुल कुमार को मिला। प्रिंसीपल डॉ। वीर बहादुर सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए।

ड्राइंग कांप्टीशन आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर ऋषभ एकेडमी में इंटर स्कूल ड्राइंग कांप्टीशन आयोजित किया गया। इसमें 33 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्ट लिया। प्रिंसीपल डॉ। रीटा सिरोही ने दोनों विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांप्टीशन चार कैटगरी में हुआ। निर्णायक मंडल में कनोहर लाल कॉलेज की आट्र्स एचओडी मधु वाजपेयी और किरण प्रदीप रही। कार्यक्रम में मेनका गोयल, और सुनीता दबास का सहयोग रहा।

गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित

बालेराम ब्रज भूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्री नगर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई। प्रिंसीपल केके शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता वर्षा वशिष्ठ ने स्टूडेंट्स को गांधीजी और शास्त्रीजी के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि अग्रवाल ने किया। इस दौरान राज कुमार त्यागी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विवेक शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंटर स्कूल इंग्लिश स्टोरी राइटिंग कांप्टीशन भी आयोजित किया गया। निणार्यक मंडल में मंजू तोमर, मनाली शर्मा, अखिलेश शर्मा रहे। ईशा, साक्षी ने प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रथम स्थान पर श्वेता, दूसरे पर हिमांशी और तीसरे स्थान पर आनंद शाह रहे।

गांधी और शास्त्री जी को नमन

एनएएस इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ प्रबंधक पंकज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, आभा शर्मा, जेके शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजेश मोहन शर्मा, दीपक शर्मा सहित अन्य लोगों ने फूल मालाओं के साथ दोनों विभूतियों को नमन किया।

National News inextlive from India News Desk