पेयजल की सप्लाई बेहतर समेत पानी में क्लोरिन की मात्रा को संतुलित करने की कवायद

सुनीता वर्मा ने भोला की झाल स्थित प्लांट का किया निरीक्षण

100 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया महापौर ने

महापौर ने कमियों और सुधारों के बारे में जानकारी ली

परियोजना प्रबंधक जल निगम नगर इकाई प्रथम ने महापौर को दी जानकारी

22 में से 19 बिंदुओ की खामियों को सही करा दिया गया है

3 खामियों को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

आउटलेट चेंबर की मरम्मत और एनआरबी सही कराने के निर्देश दिए

प्लांट पर हैवी मेटल टेस्टिंग जल्द शुरू कराने और बॉयोलॉजिकल टेस्ट शुरू कराने को कहा

खराब पड़ी लाइट ठीक कराने, प्लांट की सड़क की मरम्मत कराने, प्लांट की रंगाई-पुताई का कार्य कराने के निर्देश दिए

क्लोरोफोकेलेटर यूनिट को लगातार चलवाकर प्लांट से मिट्टी हटवाने आदि का कार्य कराने के लिए निर्देशित किया

15 दिन के अंदर सारे काम पूरे करने के लिए परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्रा ने दिया आश्वासन

Meerut। शहर में पेयजल की सप्लाई बेहतर होगी। इसके लिए पेयजल में क्लोरीन की मात्रा को संतुलित किया जाएगा। दरअसल, अब भोले की झाल से शहर में सप्लाई होने वाले गंगाजल का जल्द बॉयोलॉजिकल टेस्ट कराया जाएगा। यह सुविधा भोले की झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर शुरू की जाएगी। इसके साथ भोले की झाल प्लांट की मरम्मत से लेकर क्लोरोफोकेलेटर यूनिट की भी शुरुआत की जाएगी। इन सब सुविधाओं की जल्द शुरुआत और गंगाजल की जांच के लिए मंगलवार को मेयर सुनीता वर्मा ने प्लांट का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल नगर निगम के महाप्रबंधक रतन लाल, सहायक अभियंता जल अशोक कुमार और अवर अभियंता जल पंकज सिंह उपस्थित रहे।