बुधवार शाम को गंगनहर से भोले की झाल में पहुंचने लगा गंगाजल

Meerut। करीब एक माह से बंद गंगाजल की सप्लाई आखिरकार बुधवार देर शाम को सुचारु हो गई। शहर में गंगनहर की भोले की झाल से गंगा जल आपूर्ति होती है लेकिन गत माह गंगनहर में सफाई के चलते भोले की झाल से सप्लाई बाधित हो गई थी।

सफाई के लिए बंद हुई थी गंगनहर

पिछले माह 4 अक्टूबर से सिंचाई विभाग के गंगनहर खंड ने हरिद्वार से दिल्ली तक 27 अक्टूबर तक सफाई के गंगनहर बंद कर दी थी। इसके बाद गंगनहर में सफाई का काम शुरु किया गया जिसके चलते करीब एक माह से मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली में गंगाजल की सप्लाई बंद थी। इस दौरान मेरठ नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सुबह और शाम छह-छह घंटे 157 ट्यूबवेल चलाकर पानी की व्यवस्था की थी। अब बुधवार शाम को गंगनहर से गंगाजल की सप्लाई शुरू होने के बाद भोले की झाल में गंगाजल पहुंचना शुरू हो गया लेकिन घरों तक गंगाजल की सप्लाई में तीन दिन का समय लग जाएगा। संभवता शनिवार तक ही घरों तक गंगाजल की सप्लाई सुचारू हो पाएगी।

सफाई का काम पूरा होने के बाद बुधवार शाम को गंगनहर से गंगाजल की सप्लाई चालू कर दिया गया है। मगर अभी गंगाजल के घरों तक पहुंचने में एक-दो दिन का समय लग जाएगा।

सुनील कुमार, सहायक अभियंता, जल निगम