मेरठ ब्यूरो। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित महावीर यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेद संगोष्ठी हुई। इसमें संस्थान के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। उन्होंने आयुर्वेद के महत्वपूर्ण मुद्दों के रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने स्टूडेंट्स को मनोबल बढ़ाया।
आयुर्वेद आहार बताया
उन्होंने कहाकि आयुर्वेद चिकित्सा की सबसे प्रसिद्ध पारंपरिक प्रणालियों में से एक है जो युगों से आज तक जीवित है। इसमें अंशिका सेठी ने आयुर्वेद अवतरण पर प्रकाश डाला। उगन कुमार ने पंचपंचक को बताया। शिवम ने आयुर्वेद आहार के बारे में समझाया। इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल प्रो। सुभाष चंद्र चौहान, डॉ।कोमल प्रसाद सिंह, डॉ। मंसूर अहमद, डॉ।अनुपम सिंह, डॉ।सबीन, डॉ। प्रियंका सिंह, डॉ।पंकज सिरोही आदि मौजूद रहे।