मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी में नए सेशन को शुभारंभ कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। वहीं पिछले सत्र की क्लासेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। उनको अगले सेशन में 20 प्रतिशत तक मासिक शुल्क में छूट दी गई, इसके साथ ही पुस्तकें भी बांटी गई। इसके साथ ही उनको नए सेशन में मन लगाकर पढऩे के लिए जागरुक किया गया।

नए सेशन के लिए दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में प्रिंसिपल राजीव गोयल ने स्टूडेंट्स को नए सेशन में बेहतर कार्य करने, मन लगाकर पढऩे के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नया सेशन मतलब नई सीढ़ी चढऩा है, इसलिए हर नई क्लास में पहले से बेहतर करने का प्रण अवश्य ले। यहीं नहीं इसके लिए मन लगाकर पढ़े और जो समझ न आए उसे अपने टीचर्स से समझे। उन्होंने कहा कि हमें खुद को हर सब्जेक्ट में जीरो समझकर सीखने का प्रयास करते रहना चाहिए। अगर हम ऐसी सोच रखेंगे तो ही आगे बढ़ पाएंगे। अगर हम ये सोच रखेंगे कि हमें सबकुछ आता है कुछ समझने का या सीखने का प्रयास नहीं करेंगेे तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

टीचर्स ने अनुभव शेयर किए
इस अवसर पर उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उनको आगे बढऩे के लिए संदेश दिया। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को नए सेशन की शुभकामनाएं दी। सभी टीचर्स ने स्टूडेंट्स को अपने अनुभवों के बारे में जानकारी दी।