मेरठ (ब्यूरो)। किसी लड़की को फेसबुक पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती भारी पड़ गई, किसी लड़की की प्रोफाइल हैक कर उसे ब्लैकमेल करने लगे, किसी लड़की के फोटोज एडिट कर उन्हें वायरल कर देने के नाम पर उसका शोषण किया जाने लगा तो किसी लड़की के सोशल मीडिया एकाउंट पर अश्लील मैसेजेस की बाढ़-सी आ गईऐसे एक नहीं हजारों किस्से हैैं। मगर साइबर क्राइम सेल है तो परेशानी कैसी। परेशान है और वो यह कि साइबर क्राइम का शिकार होने वाली लड़कियों में से ज्यादातर को यह पता ही नहीं कि उन्हें सिचुएशन को हैैंडल कैसे करना है। इसी समस्या के समाधान के लिए सीसीएसयू लड़कियों को साइबर क्राइम से लडऩे के गुर सिखाने जा रही है।

मिशन शक्ति अभियान के तहत
दरअसल, मिशन शक्ति अभियान के तहत कैंपस समेत संबद्धित कॉलेजों में एक्सपर्ट लड़कियों को साइबर क्राइम से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी देंगे बल्कि बचाव के तरीके भी समझाएंगे। ये सारा काम अलग-अलग एक्सपट्र्स द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सीसीएसयू ने कैंपस समेत संबद्धित कॉलेजों में निर्देश जारी कर दिए हैैं।

महिला सुरक्षा व अपराध भी
समय-समय वेबिनार और सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें साइबर क्राइम के अलावा महिला सुरक्षा के विविध प्रावधानों, महिला हेल्पलाइन, पाक्सो एक्ट, लैंगिक ङ्क्षहसा, दहेज कुप्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू ङ्क्षहसा, अनैतिक दुव्र्यवहार, कार्य स्थल पर यौन उत्पीडऩ संबंधी रोकथाम के प्रचलित कानूनों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही गल्र्स को जेंडर इक्वेलिटी व स्वास्थ्य व पोषण के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो
सीसीएस यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में गल्र्स के लिए नियमित परामर्श सत्र चलेंगे। एनजीओ व मनोचिकित्सकों के सहयोग से छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें उचित मार्गदर्शन देंगे। चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो की तर्ज पर छात्राओं को अपनी बात रखने को प्रेरित करेंगे। इसी के अंतर्गत सैनिटरी पैड वितरण व मासिक धर्म प्रबंधन पर हर महीने सूचनाएं, गांवों व मलिन बस्तियों में जागरूकता, बालिका स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत हीमोग्लोबिन जांच शिविर होंगे। हर महिला कालेज में महीने में एक बार महिला रोल मॉडल से संवाद होगा।

विशेष दिन होंगे कार्यक्रम
यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में नवंबर से जनवरी तक कार्यक्रम होंगे। इनमें 14 नवंबर को बाल दिवस पर, 26 नवंबर को संविधान दिवस व राष्ट्रीय कानून दिवस, एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस, 11 से 17 जनवरी सड़क सुरक्षा सपताह, 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन मिशन शक्ति के कार्यक्रम होंगे।

साइबर क्राइम आजकल बहुत अधिक हो गया है। इससे बचाव की जानकारी हर किसी को होनी ही चाहिए। सीसीएसयू की पहल शानदार है।
महक नागपाल

हर दूसरे व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है। अगर हर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में गल्र्स को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए जाएं तो वह खुद को सेफ कर सकती हैैं।
सुप्रिया

गल्र्स को बेसिकली ये पता होना चाहिए कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए। हालांकि मिशन शक्ति अभियान के तहत सीसीएसयू गल्र्स को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करने जा रही है।
प्रिया

मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर क्राइम समेत महिलाओं से जुड़े कई अन्य पाट्र्स पर भी गल्र्स स्टूडेंट को जागरूक करने का प्लान है। साइबर क्राइम मेन हैै क्योंकि यह इस समय सबसे ज्यादा चलन में है।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू