मेरठ (ब्यूरो)। शहर में देखने के लिए यूं तो बहुत-सी जगह हैैं लेकिन जाम का इंतजाम देखना है तो सर्वाधिक व्यस्तम हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंच जाइए। सेल्फी लेने का मन हो तो जल्दबाजी मत कीजिएगा, यहां सुबह से लेकर रात तक नजारा एक जैसा ही रहता है। अगर वाकई आप यह जगह देखना चाहते हैैं तो तुरंत प्लान बना लीजिए क्योंकि आने वाले दिनों में इस चौराहे पर जाम से निजात मिलने के साथ ही यहां की पूरी तस्वीर बदलने जा रही है। साथ ही यह चौराहा स्पोट्र्स सिटी को समर्पित होगा।

स्पोट्र्स सिटी को समर्पित चौराहा
हापुड अड्डा चौराहा पूरी तरह स्पोट्र्स सिटी मेरठ को समर्पित होगा। इसके लिए चौराहे के बीचोंबीच एक छोटा-सा आईलैंड बनाया जाएगा। जिस पर स्पोट्र्स सिटी मेरठ लिखे तीन साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही इस चौराहे पर जैवलिन थ्रो करता हुआ ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा का स्कल्पचर भी लगाया जाएगा। यह स्कल्पचर स्पेशल धातु का बना होगा, जो हमेशा चमकता रहेगा। यहां बेगमपुल, हापुड़ रोड और गढ़ रोड की ओर अलग-अलग दिशा में तीन साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इन साइन बोर्ड पर 21 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा। बेगमपुल की तरफ लगने वाले साइन बोर्ड का निर्माण शुरू हो चुका है।

जाम से निजात मिलेगी
एमडीए का कहना है कि चौराहे के बदलने से यहां व्यापारियों और वाहन चालकों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सभी वाहनों के स्टॉपेज की जगह निर्धारित की जाएंगी। जिससे ऑटो, ई-रिक्शा और बसें तय जगह पर रुकेंगी। चौराहा को बड़े गोल चक्कर की जगह छोटे आईलैंड के रूप में निर्माण किया जाएगा। जिस पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के खड़े होने का स्थान बनाया जाएगा। सभी बैरियर हटाकर जर्सी बैरियर लगेंगे, जिन पर रिफलेक्टर लगे होंगे। चौराहा से चंद कदम दूरी पर वाहनों के रुकने का स्थान बनेगा ताकि वाहन चालक मनमाफिक जगह पर वाहन न रोक पाएं।

व्यापारी कर रहे विरोध
दरअसल, हापुड़ अड्डा चौराहे पर सुबह से रात तक जाम रहता है। जल्द निकलने के चक्कर में अक्सर वाहन आमने-सामने फंसते हैं। जाम से निपटने के लिए टै्रफिक पुलिस ने बेरिकेडिंग तो लगा दिए लेकिन बेरिकेडिंग के कारण भगत सिंह मार्केट समेत त्रिमूर्ति व्यापार संघ से जुड़े व्यापारियों का व्यापार गड़बड़ाने लगा। जिसके चलते बेरिकेडिंंग के खिलाफ व्यापारियों का विरोध लगातार जारी है।

फैक्ट्स एक नजर में
हापुड़ अड्डा चौराहे के बीचोंबीच एक छोटा-सा आईलैंड बनाया जाएगा।

चौराहे पर स्पोट्र्स सिटी मेरठ लिखे तीन साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

चौराहे पर जैवलिन थ्रो करता हुआ ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा का स्कल्पचर भी लगाया जाएगा।

स्कल्पचर स्पेशल धातु का बना होगा, जो हमेशा चमकता रहेगा।

चौराहे पर बेगमपुल, हापुड़ रोड और गढ़ रोड की ओर अलग-अलग दिशा में तीन साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

साइन बोर्ड पर 21 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा।

बेगमपुल की तरफ लगने वाले साइन बोर्ड का निर्माण शुरू हो चुका है।

चौराहे के डिजाइन के संबंध में जिला प्रशासन या एमडीए ने व्यापारियों से म तो कोई बात की है और न ही सलाह ली गई है। पहले भी प्रशासन की इसी कमी के कारण चौराहे का गलत डिजाइन आमजन और व्यापारियों की परेशानी का सबब बना हुआ है।
अकरम गाजी, महामंत्री, उप्र उद्योग व्यापार मंडल

जरुरी है कि यहां ग्राहकों के आने-जाने की व्यवस्था हो। बाजार में जाम के कारण ग्राहक आने से कतराने लगा है। व्यापारियों से सलाह लेकर चौराहे का डिजाइन तैयार कराया जाना चाहिए था ताकि कमियों को दूर किया जा सके।
विष्णु दत्त पराशर, जिलाध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार मंडल

हापुड अड्ड़े का सौंदर्यीकरण होना अच्छी बात है। लेकिन उससे पहले जरूरी था कि यहां की कमियों और जरूरत के बारेे में एक बार व्यापारियों के साथ मंथन होना चाहिए था। जो किया ही नहीं गया।
अश्वती खरबंदा, महामंत्री, त्रिमूर्ति व्यापार संघ

चौराहे का डिजाइन बदलने का फायदा तब होगा, जब यहां जाम की समस्या से निजात मिले। सौंदर्यीकरण कर दिया और जाम लगना नहीं रूका तो किसी को कोई फायदा नहीं मिलेगा।
हाजी इमरान सिद्दीकी, संरक्षक, त्रिमूर्ति व्यापार संघ

हापुड़ अड्डा चौराहा को जाम से निजात दिलाने के लिए गत वर्ष से नए डिजाइन पर काम चल रहा था। कार्य योजना स्वीकृत होने के बाद से ही बीच चौराहे में खेल स्तंभ बनाने का काम शुरू किया जा चुका है।
चंद्रपाल तिवारी, एमडीए सचिव