कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 32वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया

9 प्रदेशों के खिलाडि़यों ने लिया इस प्रतियोगिता में भाग

Meerut। कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रविवार को जिला एथलेटिक्स संघ मेरठ की ओर से 32वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी हरियाणा की टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश सहित नौ प्रदेशों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान दूसरे दिन हरियाणा व यूपी में कांटे की टक्कर रही। इस दौरान हरियाणा की टीम ने 25 गोल्ड, 23 सिल्वर और 20 ब्राउंज अपने नाम करवाए। वहीं यूपी की टीम दूसरे नम्बर पर रही, यूपी टीम ने 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 12 ब्राउंज हासिल किए। दिल्ली ने 13 गोल्ड,14 सिल्वर व 13 ब्राउंज हासिल किए। वहीं पंजाब की टीम ने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर व 4 ब्राउंज हासिल किए।

रुकने की अनुमति नहीं

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में पहले दिन 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, 60 मीटर दौड़, बॉल थ्रो आदि बालक बालिकाओं के इवेंट आयोजित किए जा रहे है। जिनके खेल निपट रहे है, उनको हाथ के हाथ रवाना किया जा रहा है। कोविड-19 के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा समाप्त होने के बाद खिलाडि़यों को अधिक समय तक रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है। खिलाड़ी हर इवेंट के बाद अपने पदक व टीम के साथ अपने अपने प्रदेश व जिलों में लौट रहे हैं। शाम तक के गेम्स में सभी टीमों में हरियाणा की टीम का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा।