मेरठ, (ब्यूरो)। सिटी रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण से पहले इस मशीन की शुरुआत की योजना थी। मगर संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन बंद होने और साथ ही यात्रियों की कमी के चलते यह योजना अधर में अटक गई थी। हालांकि अब स्थिति वापस सामान्य होने के बाद एक बार फिर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए हेल्थ चेकअप मशीन की सुविधा स्टेशन पर दी है। इस मशीन के माध्यम से मात्र 50 से 80 रुपये में 16 तरह की जांचें हो सकेंगी। रिपोर्ट के लिए सिर्फ दस मिनट इंतजार करना पड़ेगा और अगर यात्री मोबाइल पर रिपोर्ट चाहते हैं तो उनको अपनी ई-मेल आईडी देनी होगी। मशीन को चलाने का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है।

रिजर्वेशन काउंटर पर मशीन
सिटी रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर के पास इस हेल्थ मशीन को लगाया गया है। वहीं इस मशीन के दिसंबर माह के अंत चालू होने की उम्मीद है। मशीन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन होना बाकी है। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए एक ट्रेंड कर्मचारी कंपनी की तरह से अप्वाइंट किया जाएगा।

नहीं देना होगा सैंपल
इस मशीनों में जांच के लिए ब्लड सैंपल की जरूरत नहीं होगी। मशीन की सहायता से ब्लड प्रेशर, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, फैट, हाईड्रेशन आदि की रिपोर्ट मिलेगी। वहीं पल्स रेट, हाइट मसल मास, बॉडी टेंप्रेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा और वजन आदि की जांच की जाएगी। इसके साथ ही इस मशीन से शुगर समेत अन्य जांच के लिए अलग से चार्ज लिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से पहले इस मशीन को लगाने की योजना थी लेकिन संक्रमण के कारण योजना अधर में अटक गई थी। अब रेलवे दोबारा इस मशीन को जल्द शुरू करने जा रहा है। इसके लिए जल्द कर्मचारी भी अप्वाइंट किया जाएगा।
आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक