जिले में अब तक दो मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अस्पतालों में जांच शुरू, ब्लड बैंक्स को स्टॉक मेनटेन करने के विभाग ने जारी किए निर्देश

Meerut। कोविड-19 की वजह से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की नीदें उड़ी हुई हैं। वहीं अब डेंगू की दस्तक भी विभाग को डराने लगी है। इस सीजन में अब तक दो केस मिलने के बाद डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग की टेंशन और बढ़ गई है। हालांकि इससे निपटने के लिए विभाग ने योजना बनानी शुरू कर दी है। साथ ही, वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अवेयरनेस भी फैलाई जा रही है।

अस्पतालों में अलर्ट

वेक्टर बोर्न डिजीज को लेकर अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत मरीज को अगर बुखार है और कोविड-19 निगेटिव है तो उसकी डेंगू की जांच करवाई जाएगी। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दोनों अस्पतालों की लैब्स में डेंगू की जांच शुरू भी गई है। इस साल पिछले एक महीने में दो मरीजों में डेंगू मिल चुका है। इसमें एक मरीज सरूरपुर निवासी है जबकि एक बुढ़ाना गेट निवासी है।

ब्लड बैंक्स को निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेक्टर बोर्न डिजीज के संबंध में ब्लड बैंक्स को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट के मुताबिक प्लेटलेट्स को लेकर ब्लड बैंक्स को पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। सभी ब्लड बैंक्स को अपना स्टॉक मेनटेन करना होगा। शासन का साफ कहना है कि बीमारियों के बढ़ते ही मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ऐसे करें बचाव

घर और आसपास साफ पानी इकट्ठा न होने दें।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

यदि घर में बर्तनों आदि में पानी भरकर रखना है तो ढक कर रखें।

जरूरत न हो तो बर्तन खाली करके या उल्टा करके रख दें।

कूलर और गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें।

ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें।

मच्छर वाली क्रीम, स्प्रे, लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक रैकेट आदि का प्रयोग करें।

ताजा फल, जूस, अंकुरित अनाज, दलिया, दूध आदि का सेवन करें।

5-7 दिन में रिकवर

डॉक्टर्स का कहना है कि डेंगू को लेकर डरने की जरूरत नहीं हैं। अंडर ट्रीटमेंट और उचित इलाज से डेंगू का मरीज 5 से 7 दिन में रिकवर कर जाता है।

ये है एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संगोष्ठी आयोजित होंगी।

सभी अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।

डेंगू व चिकिनगुनिया रोगियों के लिए 10 से 20 बैड रिजर्व रखे जाएंगे।

ओपीडी में आने-वाले मरीजों, पर्चे, अत्यधिक मरीजों, परिजनों की अत्याधिक आवाजाही वाले स्थानों पर डेंगू कंट्रोल बैनर चस्पा किए जाएंगे।

नगर मलेरिया अधिकारी व नगर निगम अधिकारी डेंगू संभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएंगे।

जिला मलेरिया विभाग की ओर से कूलर व कंटेनर सर्वे होगा।

ये है पिछला रिकार्ड

डेंगू

2020-2

2019- 215

2018-153

2017- 660

2016- 183

2015- 307

डेंगू व चिकिनगुनिया के लक्षण

तेज बुखार

डायरिया

सिर में तेज दर्द

भूख न लगना

जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

स्किन में जलन

स्किन में लाल चक्कते पड़ना

बॉडी में रेशेज

गले में सूजन

सभी विभागों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं। सभी को अलर्ट और जागरूक रहने के लिए कहा गया है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ