मेरठ ब्यूरो। ह्रदय रोगियों की सुविधा के लिए केएमसी चिकित्सा संस्थान के हार्ट सेंटर में हर महीने के महीने पहले संडे को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित होता है। इसके तहत आज यानि रविवार को केएमसी मेडिकल एंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में केएमसी हॉस्पिटल चिकित्सा संस्थान की ओर से नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित होगा।
प्रमुख जांचों की मिलेेगी सुविधा
यह शिविर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा। इसका संचालन डॉ। तनय गर्ग (हार्ट सर्जन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ। शिवचरण व डॉ अनुमेहा (हृदय रोग विशेषज्ञ) करेंगे। इसमें हृदय की बाईपास सर्जरी, हृदय के सभी ऑपरेशन, छाती में दर्द (एंजाइना), सांस फूलना, एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी आदि दिल की बीमारियों की जांच की जाएगी। ये जांचें ब्लड प्रेशर, ईको कलर डॉप्लर, पैरिफल डोप्लर बैलून वाल्वुलोप्लास्टी, ए।आई।सी।डी आदि से होगी। इस शिविर में रजिस्टर्ड मरीजों को हर प्रकार के ऑपरेशन के लिए विशेष पैकेज सुविधा दी जायेगी। इसके अलावा ईसीजी व शुगर की फ्री जांच एवं 2 डी ईको व टीएमटी 50 प्रतिशत छूट के साथ की जाएगी।