- एसडीएम के आश्वासन पर शांत हुए क्षुब्ध लोग

Mawana: नगर में ढिकौली रोड स्थित बीएसएनएल आफिस के पास मकान के बाहर खेल रहे बच्चे ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के टूटकर गिरे तार की चपेट में आकर झुलस गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इससे क्षुब्ध पीडि़त परिजन व मोहल्लावासियोंने ऊर्जा निगम के विरुद्ध मिल रोड स्थित बस अड्डे के सामने परीक्षितगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पर एसडीएम व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। झुलसे बच्चों को सीएचसी भिजवाया व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

मोहल्ला कल्याण सिंह में बीएसएनएल कार्यालय के पास मुस्लिम बस्ती में दो बच्चे रिहान पुत्र निसार व फैशल पुत्र मेहरबान शनिवार शाम करीब छह बजे घर के बाहर खेल रहे थे। चर्चा है कि उसी दौरान ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरा। तार की चपेट में आकर दोनों बच्चे झुलस गए। बच्चे चिल्लाए तो उनके परिजन व बस्ती के लोग बाहर आए व बिजलीघर पर सूचना देकर आपूíत बंद कराई। क्षुब्ध परिजन व बस्ती वासियों में उर्जा निगम के प्रति रोष उत्पन्न हो गया। उन्होंने किला बस अड्डे के सामने प्रदर्शन कर परीक्षितगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी पाकर एसडीएम अरविंद सिंह व थाना प्रभारी परशुराम मौके पर पहुंचे। क्षुब्ध लोगों ने जर्जर विद्युत लाइन के तार बदलवाने व बच्चों का मुफ्त इलाज कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने झुलसे दोनों बच्चों को इलाज के लिए भिजवाया और तार बदलवाने का आश्वासन देकर जाम मार्ग खुलवाया।