मेरठ (ब्यूरो)। मीडिया की दुनिया में इतिहास खुद को कभी नहीं दोहराता। नए ट्रेंड्स हमेशा अपडेट होते रहेंगे। मीडिया के वर्चस्व की इस लड़ाई में वो ही जीतेगा जो समय की मांग के साथ खुद को बदलता रहेगा। छात्रों को अभी से अपनी तैयारी का स्तर एक कुशल पत्रकार जैसा बनाना होगा। यह बात डॉ। रवींद्र राणा ने सेमिनार को संबोधित करने के दौरान कही।

पत्रकारिता के टिप्स दिए
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज की ओर से छह दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ। रविंद्र राणा ने पत्रकारिता के छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को समाचार जगत की बारीकियां सिखाईं। पत्रकारिता विभाग के डीन डॉ। रविंद्र प्रताप राणा ने विद्यार्थियों को मीडिया के नए ट्रेंड्स की जानकारी दी।

मीडिया के नए ट्रेंड्स बताए
छह दिवसीय कार्यक्रम में समाचारों के सूत्र बनाना, फोटोग्राफी, समाचार पत्र बनाना, इंफोग्राफी, डिजिटल मीडिया से लेकर पत्रकारिता के बदलते हुए ट्रेंड्स सभी विषयों को समेटने का प्रयास किया गया। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक और पूर्व पत्रकार डॉ। नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पत्रकार के लिए भरोसेमंद सूत्र बेहद अहम होते हैं जो उन्हें गोपनीय समाचार बताते हैं। विश्वसनीय सूत्र सबसे बड़ी पूंजी होते हैं और पत्रकार के लिये अपने सूत्रों की रक्षा करना भी बेहद अहम होता है।

फोटोग्राफी के गुर सिखाए
आईआईएमटी समूह के मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने छात्रों को फोटोग्राफी के गुर सिखाए। सत्र के अंत में छात्रों के सवालों के जवाब दिए गए। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने छात्र विकास कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। इस दौरान डॉ। विवेक सिंह, डॉ। पृथ्वी सेंगर, निशांत सागर, अमित राय, विभोर गौड़ मौजूद रहे।