15 रुपये पेट्रोल का दाम बढ़ा बीते 12 महीने में

15 रुपये बढ़ा पेट्रोल और डीजल 18 रुपये महंगा बीते साल से

हर महीना उछलै पेट्रोल,

डीजल का भी बढ़ गया मोल

शक्कर का भी बढ़ गया मोल

उसमें बासमती धान मरी जात है

महंगाई डायन खाए जात है

Meerut। पीपली लाइव फिल्म का ये गीत आज के दौर की हकीकत बन गया है। कोरोना काल में लगातार बढ़ रहे तेल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि पिछले साल फरवरी माह में पेट्रोल का दाम 73.55 रुपये था जो कि इस साल 88.63 रुपये पहुंच चुका है। पिछले साल फरवरी माह में 3.31 रुपये की कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की थी, लेकिन इस साल की शुरुआत से लगातार बढ़ते दाम से पेट्रोल के दाम में 5 रुपये से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। वहीं डीजल का दाम भी इस साल 7 रुपये तक का इजाफा हो चुका है। ऐसे में अब पेट्रोल के साथ डीजल के लगातार बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने वाला है। क्योंकि पेट्रोल के दाम से बाइक व कार चलाना महंगा हो गया है। डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट से लेकर माल भाड़ा तक बढ़ने जा रहा है। इससे आमजन की हर जरुरत की चीज के दाम बढ़ेगा।

लगातार बढ़ते रहे दाम

पिछले साल मेरठ में फरवरी के अंत में पेट्रोल का दाम 73.55 रुपये था

इस साल बढ़कर 88.63 रुपये तक पहुंच गया है।

बीते एक साल में पूरे 15 रुपये से अधिक की वृद्धि है।

बीते साल फरवरी माह में डीजल का दाम करीब 63.02 रुपये था।

इस एक साल में 18 रुपये से अधिक की वृद्धि हो चुकी है।

होली पर महंगी पडे़गी गुझिया

एक्सपर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थो में इजाफा लगातार जारी है। जोकि होली तक जारी रहने की संभावना है। अब अगर पेट्रोल डीजल के दाम में यह वृद्धि जारी रही तो होली पर पकवान के स्वाद लोगों का जायका बिगाड़ सकते हैं।

इन पर होगा असर

डीजल के दाम का असर आम आदमी की जरूरत की चीजों पर पड़ेगा। सब्जी, फल, दालें, मसाले, कपडे़, रिफाइंड व सरसों का तेल दवा आदि महंगे हो सकते हैं। ये सब चीजों रोजाना दूसरे प्रदेशों से ट्रक व अन्य माध्यम से आती हैं। डीजल के दाम बढ़ता देख ट्रांसपोर्टर्स ने भी अपना माल भाड़ा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसका असर जल्द दिखाई पड़ेगा।

सफर करना भी होगा महंगा

वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे ऑटो- रिक्शा से लेकर निजी बस संचालकों ने भी अपने किराये में वृद्धि का मन बना लिया है। इससे आटो के किराये में प्रति किमी 20 से 30 पैसे की वृद्धि और बसों के किराये में प्रति किलो 1 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है।

वर्जन

अभी डीजल के दाम का असर सब्जियों के दाम पर दिखना शुरु हो गया है। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों का माल भाड़ा बढ़ गया है। इसके चलते सब्जियों के दाम में इजाफा हो रहा है।

- भूषण शर्मा, नवीन सब्जी मंडी अध्यक्ष

हम लगातार डीजल के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए 26 फरवरी को केंद्रीय स्तर पर बैठकर बुलाकर हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद ही माल भाड़ा बढ़ाया जाएगा।

- गौरव शर्मा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष

वर्जन-

डीजल के दाम बढ़ने से निजी ट्रांसपोर्टर लगातार नुकसान में है। इसके लिए हमने मुख्यालय पत्र भेजकर किराया बढ़ाने की मांग की है। उम्मीद है कि इस माह किराया बढ़ा दिया जाएगा।

- हाजी इलियास, मेरठ- मवाना बस यूनियन अध्यक्ष

पेट्रोल के दाम में इजाफा

- फरवरी माह में पेट्रोल का सबसे कम दाम 85.36 रुपये

- फरवरी माह में अब तक पेट्रोल का सबसे अधिक दाम 88.63 रुपये

- फरवरी माह में दाम में अंतर या वृद्धि 3.27 रुपये

- जनवरी माह में पेट्रोल की अधिकतम कीमत 85.36 रुपये

- जनवरी माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 83.35 रुपये

- जनवरी माह में दाम में वृद्धि 2.01 रुपये

डीजल के दाम में इजाफा

- फरवरी माह में अब तक डीजल का सबसे कम दाम 76.56 रुपये

- फरवरी माह में अब तक डीजल का सबसे अधिक दाम 81.06 रुपये

- फरवरी माह में दाम में अंतर या वृद्धि 4.50 रुपये

- जनवरी माह में डीजल की अधिकतम कीमत 76.56 रुपये

- जनवरी माह में डीजल की सबसे कम कीमत 73.92 रुपये

- जनवरी माह में दाम में वृद्धि 2.64 रुपये