मेरठ, (ब्यूरो)। नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष ने 55 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का टारगेट निर्धारित किया है, जिसके एवज में अभी तक करीब 32 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। अब वित्तीय वर्ष खत्म होने में तीन माह बचे हैं और इस तीन माह में 23 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए ही नगर निगम ने यह तरीका तलाश किया है।

घर पर ही भुगतान
इसके लिए नगर निगम के 19 कर निरीक्षकों को ई-पॉश मशीनें सौंप दी गई हैं। कर निरीक्षकों ने अपने अपने वार्डों में पहुंचकर ई-पॉश का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। इस मशीन के माध्यम से लोग घर पर रहकर ही हाउस टैक्स जमा करा सकेंगे। उन्हें मौके पर ही इसकी रसीद मिलेगी, इसलिए अब बार-बार नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

किश्तों में भी होगा जमा
हाउस टैक्स को तीन माह में वसूल करने के लिए निगम ने भवन स्वामी के लिए किश्तों में भी बकाया कर का भुगतान करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए अभी तक अनुमति लेने के बाद ही किश्तों में कर जमा होता रहा है। लेकिन अब निगम के अधिकारियों से लिखित अनुमति नहीं लेनी होगी। इससे भी लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ऑनलाइन भी भुगतान
नगर निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन भी टैक्स जमा करने की भी सुविधा दी हुई है। इसके लिए शहर निवासी कोई भी भवन स्वामी नगर निगम मेरठ की वेबसाइट पर पे-टैक्स की सुविधा से हाउस टैक्स जमा कर सकता है।


स्मार्ट सिटी योजना के तहत हाउस टैक्स वसूली के लिए ई-पॉश मशीन का प्रयोग शुरू किया गया है। ई-पॉश मशीन से भवन स्वामी घर बैठे ही कैश या किश्तों में टैक्स जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।
-अवधेश कुमार, चीफ टैक्स ऑफिसर