मेरठ (ब्यूरो)। टैक्स वसूली न होने पर गुरुवार को रेलवे रोड चौराहा स्थित डीएन कॉलेज परिसर में आने वाली दुकानों पर नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके विरोध में गुरुवार को संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने अपर नगरायुक्त से मुलाकात कर सीलिंग की कार्रवाई का विरोध किया।

निगम ने सील लगाई
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने रेलवे रोड पहुंचे और वहां के व्यापारियों ने बताया कि डीएन कॉलेज परिसर में करीब 44 दुकानें डीएन कॉलेज ने किराए पर दे रखी है। नगर निगम से डीएन कॉलेज पर गृह कर बकाया है। जिसकी वजह से नगर निगम ने सील लगा दी है।

गृहकर भवन स्वामी देता है
व्यापारियों के साथ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता नगर निगम पहुंचे जहां अपर नगर आयुक्त से बातचीत करते हुए नवीन गुप्ता ने नगर निगम द्वारा की गई सील की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि आपने व्यापारियों को अभी तक यह नहीं बताया यह किस व्यापारी पर कितना ग्रह कर बकाया है तो व्यापारी वह गृह कर क्यों देगा। वहीं गृह कर डीएन कॉलेज परिसर पर लगा है व्यापारी किराएदार हैं किराएदार गृह कर नहीं देता है। गृह कर भवन स्वामी देता है इसलिए गृह कर डीएन कॉलेज परिसर से लिया जाना चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस दौरान महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, योगेश गुप्ता, अपार मेहरा, सचिन गोयल, अमित स्पार्की, तरुण गुप्ता, विकास गिरिधर आदि संयुक्त व्यापार संघ अधिकारी उपस्थित रहे।