मेरठ (ब्यूरो)। अगर आप भी बस ब्रांड पहनने के शौकीन हैं तो आपके लिए शहर का एकमात्र वीआईपी बाजार आबूलेन एक परफेक्ट च्वॉइस हो सकता है। बिना समय बेकार किए आप शहर का दिल कहे जाने वाले इस बाजार से अपनी पसंद की सभी प्रकार की चीजें खरीद सकते हैं। पितृ पक्ष में भी आबूलेन बाजार में रौनक कम नहीं है।

ब्रांडेड शोरूम्स हैं पहचान
आबूलेन को शहर का दिल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह शहर के बीचों बीच स्थित है। साथ ही इस बाजार में मौजूद गारमेंट, फुटवियर, ज्वैलरी और होम फर्नीशिंग के ब्रांडेड शोरूम्स ग्राहकों को खरीदारी के लिए आकर्षित करते हैैं। आबूलेन पर होटल से लेकर फूड स्टॉल, रोड साइड मिनी मार्केट, क्रॉकरी, फर्नीचर के भी ब्रांडेड शोरूम भी यहां मौजूद हैैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स के कई शोरूम
आबूलेन पर मोबाइल, लैपटॉप के साथ ही एलईडी, फ्रीज, एसी के भी ब्रांडेड शोरूम यहां मौजूद हैैं। यहां सरदार जी फोन पूरे शहर में मोबाइल लवर्स की पहली पसंद है। किसी भी नए मोबाइल ब्रांड की लांचिंग होती है तो वह कहीं मिले या नहीं यहां जरूर मिलेगा।

ब्रांडेड गारमेंट शोरूम की भरमार
आबूलेन शहर का एकमात्र ऐसा बाजार हैं, जहां लगभग सभी प्रमुख नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़ों के शोरूम आपको मिल जाएंगे। इसमें रेमंड, ली कूपर, एलन सोली, ब्लैक बेरी, मान्यवर, रीड एंड टेलर, वेन हुसैन, लिवाइस जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल हैं। ब्रांडेड गारमेंट पहनने के शौकीन केवल आबूलेन जाकर ही अपनी पसंद के गारमेंटस खरीद सकते हैं। इसके अलावा आबूलेन पर शहर के सबसे प्रमुख और पुराने गारमेंट्स शॉप्स भी इस बाजार में है।

मोची से लेकर पराडा तक
ब्रांडेड फुटवियर की बात करें तो यहां मोची से लेकर पराडा, नाइकी से लेकर रिबॉक, वुडलैैंड से लेकर एडिडास और माइकल जार्डन और बाटा शूज की रेंज लोगों को लुभाती है।

ब्रांडेड ज्वैलरी के शोरूम्स
ब्रांडेड ज्वैलरी के शोरूम भी यहां लोगों को खूब लुभाते हैैं। जिनमें तनिष्क, जैना ज्वैलर्स, त्रिपुंड ज्वैलर्स आदि कई नाम शुमार हैैं।

खाने-पीने की कमी नहीं
आबूलेन पर शॉपिंग के साथ ही गोल-गप्पों से लेकर चाइनीज, कांटिनेंनटल, थाई, मैक्सिकन फूड लोगों को खूब भाता हैै। इसके अलावा इस बाजार में छोले भटूरे से लेकर पाव भाजी, आलू टिक्की, गोल गप्पे समेत स्पाइसी चांट की भी बेहिसाब वैरायटी के लिए मशहूर चाट बाजार दूर-दूर तक फेमस है। साथ ही यहां की एवन आईसक्रीम का फ्लेवर लोगों को ललचाता है।

पितृ पक्ष का बाजार पर असर पहले की तुलना में हर साल कम हो रहा है। बाजार में ग्राहक खरीदारी भी कर रहा है और अधिकतर ग्राहक ज्वैलरी बुकिंग करा रहे हैं।
अंकुर जैन, डायरेक्टर, जैना ज्वैलर्स

पितृ पक्ष का असर बाजार पर अब विपरित हो रहा है। ग्राहक अपने पितृों का खुश करने के लिए अब खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार युवाओं का बाजार है।
राजबीर सिंह, सरदार जी फोन्स

मायन्ता समय के अनुसार बदल रही है। अब लोग पितृ पक्ष में खरीददारी करना शुभ मानते हैं। ग्राहकों का कहना है कि पितृ नए सामान की खरीददारी से नाराज नहीं खुश होते हैं।
राजीव अग्रवाल, आरआर इंटरप्राइजेज