मेरठ (ब्यूरो). यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तमाम तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए बोर्ड ने एक फैसला और लिया है। इसके तहत यदि स्टूडेंट्स व टीचर्स को एग्जाम सेंटर पर कोविड से संबंधित कोई अव्यवस्था दिखाई देती है तो वह उïसकी शिकायत कर सकेंगे। शिकायत करने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा एग्जाम से पहले एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। मार्च में प्रस्तावित एग्जाम को लेकर बोर्ड ने कोविड व्यवस्थाओं में गड़बडी होने पर शिकायत करने की छूट स्टूडेंट्स को दी है।

शिकायत पर होगा तुरंत एक्शन
एग्जाम सेंटर पर कोविड से बचाव संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, वॉशरूम में हैंडवॉश, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि स्टूडेंट्स या टीचर्स को सेंटर कोविड से संबंधित इन व्यवस्थाओं में कोई कमी आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकतेे हैैं। शिकायत को ठंडे बस्ते में न डालकर उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। जिससे कि सेंटर पर व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके। इसके अलावा सेंटर पर बिना मास्क भी एंट्री दी जा रही है तो उसकी भी शिकायत की जा सकेगी।

अव्यवस्था पर डीबार होंगे सेंटर
यूपी बोर्ड उप सचिव द्वारा बोर्ड एग्जाम में सीसीटीवी कैमरों से मॉनीटरिंग की जाएगी। इस दौरान वह प्रत्येक केंद्र पर अपनी नजर रखेंगे। यदि किसी केंद्र पर बिना मास्क एंट्री दिया जाना मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही सेंटर को डीबार भी किया जा सकता है। एग्जाम सेंटर डीबार होने पर अगले तीन वर्षों तक उसे फिर से सेंटर नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड उप सचिव द्वारा इसके आदेश सभी डीआईओएस को भी दिए जा चुके हैैं।

वर्जन
बोर्ड एग्जाम को लेकर लगातार तैयारी चल रही है। बोर्ड की ओर से जो भी निर्देश मिल जा रहे हैं, उनका पालन किया जा रहा है। आगे भी नियमों का ध्यान रखा जाएगा।
-गिरिजेश कुमार, डीआईओएस