मेरठ (ब्यूरो)। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा देशभर की यूनिवर्सिटीज को दी गई रैंकिंग में आईआईएमटी विश्वविद्यालय को सर्वोच्च स्टार रैैंकिंग के साथ उच्च स्थान प्राप्त हुआ है।

स्टार रेटिंग 3.5 रही
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी को इनोवेशन और स्टार्टअप प्रमोशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह उपलब्धि हासिल हुई है। वीसी डॉ। दीपा शर्मा ने बताया कि आईआईसी की सर्वोच्च स्टार रेटिंग इस वर्ष 3.5 रही है।

59 यूनिवर्सिटीज को ही चुना
इसमें देशभर के हजारों सरकारी और गैर सरकारी यूनिवर्सिटीज में से मात्र 59 को ही 3.5 स्टार रैंकिंग के लिए चुना गया है। इस श्रेणी में नार्दन इंडिया के सिर्फ चार यूनिवर्सिटी शामिल हैं जिनमें आईआईएमटी विश्वविद्यालय अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष भी आईआईएमटी यूनिवर्सिटी देशभर के अग्रणी 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल था।

सफलता को प्रदर्शित करता है
आईआईएमटी के प्रति कुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईसी की स्टार रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करना, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के लक्ष्य की ओर बढ़ते प्रयासों की सफलता को प्रदर्शित करता है।