मेरठ (ब्यूरो)। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी और आईटीआई साकेत के मध्य साइन एमओयू के तहत यह कार्यशाला हुई। कार्यशाला में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक और आईटीआई साकेत के स्टूडेंट्स को विशेषज्ञों ने जानकारी दी गई। उनको स्किल्स के बारे में बताया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में शिक्षिका एकता शर्मा व दूसरे सत्र में हरलीन गिल ट्रेनिंग मैनेजर ने स्टूडेंट्स को सॉफ्ट स्किल्स के विषय में जानकारी दी। करियर निर्माण में इसका महत्व बताया।
कंपनियों की डिमांड के बारे में बताया
तृतीय सत्र में सुरेन्द्र चौहान ने स्टूडेंट्स को कंपनियों की वर्तमान आवश्यकता और अभ्यर्थियों से अपेक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन नितिन वर्मा ने किया। सभी स्टूडेंट्स में जानकारी लेने के लिए उत्सुकता थी। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू डॉ। नीरज शर्मा, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ।यतेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ। विनित कौशिक, विशाल शर्मा, डॉ। वत्सला तोमर, नेहा सक्सेना और गौरव राय का योगदान रहा।