मेरठ (ब्यूरो)। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से राशिद पुत्र सलीम निवासी गली नंबर-दो चारपाई वाला पुल आशियाना लिसाड़ी गेट के घर में अवैध पिस्टल का कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। फैक्ट्री को पकडऩे के लिए लिसाड़ी गेट थाना पुलिस व एसओजी की टीम को लगाया था। मंगलवार को पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर छापा मारा था। पुलिस को राशिद के मकान में कंट्रीमेड पिस्टल का कारोबार संचालित मिला। पुलिस ने मौके से सात कंट्रीमेड पिस्टल, तीन अधबनी पिस्टल के साथ ही मैगजीन व पिस्टल बनाने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस की सूचना पाकर पांच आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुख्य कारीगर राशिद व इरशाद
एसएसपी चौधरी ने बताया कि मकान स्वामी राशिद व इरशाद मुख्य कारीगर की भूमिका में थे। जो नई उम्र के लड़कों को अवैध असलाह बनाने की ट्रेनिंग देते थे। इसके साथ ही असलाह बनाने के लिए नए लड़कों को तैयार करने का काम भी दोनों के कंधों पर था।

25 से 30 हजार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अलग-अलग बोर की पिस्टल ऑन डिमांड तैयार करते थे। जिनकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये रखी हुई थी। बताया कि आगामी विस चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से भी काफी लोगों ने पिस्टल खरीदने का ऑर्डर दे रखा था। आरोपी मेरठ के अलावा आसपास के जनपदों में भी अवैध असलाह सप्लाई कर रहे थे।

एक माह में 15 पिस्टल
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वह पिछले पांच वर्षों से अवैध असलाह बनाने का कारोबार कर रहे हैैं। एक माह में करीब 15 पिस्टल सप्लाई करते हैैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अभी तक सैकड़ों की तादाद में अवैध असलाह सप्लाई कर चुके हैैं। पुलिस उन लोगों की भी जांच करेगी। जिन्होंने आरोपियों से अवैध असलाह खरीदा था।

ये हुए गिरफ्तार
इकबाल पुत्र अय्यूब निवासी गली नंबर-दो, शालीमार गार्डन, श्याम नगर, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
आमिर पुत्र अब्दुल रहमान निवासी गली नंबर-दो, शालीमार गार्डन, श्याम नगर, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
आस मोहम्मद पुत्र वकार अहमद निवासी समर कालोनी, पाकिजा होटल के पीछे, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
इरशाद पुत्र जलालुददीन निवासी फातिमा मस्जिद के पास, समर कालोनी, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
हसीन उर्फ भूरा पुत्र ग्यासुददीन निवासी ए-151, ईरा गार्डन, थाना ब्रह्मïपुरी, मेरठ
आमिर पुत्र रहुमुदीन निवासी शहजाद कालोनी, मिलन पैलेस के पास थाना लिसाडी गेट, मेरठ

ये आरोपी हैैं फरार
राशिद पुत्र सलीम निवासी गली नंबर-दो, चारपाई वाला पुल, आशियाना कालोनी, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
शहजाद उर्फ बंटी पुत्र यामीन निवासी गली नंबर-10आर, अहमद नगर, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
इसरार पुत्र बाबू निवासी 60 फुटा रोड, समर गार्डन, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
शाहिद पुत्र मोहम्मद अली निवासी गली नंबर-नौ शाहजहां कालोनी, थाना लिसाडी गेट, मेरठ
जुल्फिकार पुत्र इसाफ अली, निवासी राधना, थाना किठौर, हाल निवासी-ईरा गार्डन, थाना ब्रह्मïपुरी, मेरठ

ये माल हुआ बरामद
सात पिस्टल
तीन अधबनी पिस्टल
201 मैगजीन
218 मैगजीन चाप
66 मैगजीन कैप
338 मैगजीन अपर कैप
401 मैगजीन स्प्रिंग सपोटर
31 मैगजीन स्प्रिंग
10 पिस्टल ट्रिगर
10 नाल छोटी
आठ नाल बड़ी (बैरल) आदि बरामद हुआ।

आपराधिक इतिहास
आरोपियों के खिलाफ थाना लिसाड़ी गेट, किठौर, कोतवाली मेरठ, ब्रह्मïपुरी व दिल्ली के नोर्थ ईस्ट स्थित थाना सिविल लाइन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पूर्व में आरोपी आमिर के खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइन थाने से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।

आगामी विस चुनाव को प्रभावित करने के लिए कंट्रीमेड पिस्टल तैयार की जा रही थीं। काफी दिनों से पुलिस को फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी। छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पांच फरार हैैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम लगाई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पिस्टल खरीदने वाले लोगों की भी जानकारी करेगी।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी मेरठ