मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय और वीजीआई मेरठ के तत्वावधान में कृषि आधारित सुदृढ़ अर्थव्यवस्था से शिखर की ओर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के पटेल सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विख्यात शिक्षाविद् और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार प्रो। यशवीर सिंह मौजूद रहे।

दुनिया को वैक्सीन-राशन उपलब्ध कराया
इस दौरान वेंक्टेश्वरा समूह के अध्यक्ष डॉ। सुधीर गिरी ने बताया कि कैसे कोविड जैसी महामारी के दौर में भी भारत ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरी दुनिया को वैक्सीन और जरूरी राशन उपलब्ध कराया। ये सिर्फ कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के कारण ही संभव हो पाया।

वैक्सीन-खाद्य सामग्री की सप्लाई
मुख्य अतिथि डॉ। यशवीर सिंह ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। जबकि भारत ने आगे बढ़कर वैश्विक नेतृत्व करते हुए सिर्फ विकसित देशों को ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देश को भी वैक्सीन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। जबकि उस समय देश के सभी उद्योग-धंधे बंद थे। देश के अन्नदाता ने भारत की जीडीपी को मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाई है।

ये रहे मौजूद
इस दौरान ग्रुप सलाहकार आरएस शर्मा, प्रो। तेजपाल सिंह, प्रो। सीपी सिंह, डॉ। दिव्या गिरिधर, डॉ। योगेश्वर शर्मा, सीएफओ विकास भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।