केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वर्चुअल कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी भी थे मौजूद, इसपर जारी है आवागमन

Meerut : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को डिजिटल शिलापट से रिमोट द्वारा पर्दा उठाते हुए मेरठ-बुलंदशहर हाइवे का वर्चुअल लोकार्पण कर दिया। वैसे तो इस हाइवे पर काफी पहले से आवागमन जारी है, लेकिन विधिवत लोकार्पण की तिथि बार-बार सरकती रही। चार लेन वाले कुल 61.19 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था, इसका शिलान्यास भी नितिन गडकरी ने ही किया था। इसपर 2408 करोड़ रुपये खर्च हुए। कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि पहले मेरठ से बुलंदशहर पहुंचने में दो घंटे लगते थे, अब 40 मिनट में यह यात्रा पूरी हो रही है। इसके बन जाने से अलीगढ़, मुरादाबाद समेत कई जिलों की यात्रा भी आसान हो गई है। वर्चुअल लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह, मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, हाइवे के परियोजना निदेशक डीके चतुर्वेदी आदि शामिल थे।

-----------------------

कैली में ओवरब्रिज है निर्माणाधीन

इस हाइवे का लोकार्पण हो गया, आवागमन भी जारी है, मगर कैली गांव में एक ओवरब्रिज अभी भी निर्माणाधीन है। इसपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन मुख्य बाधा है, हालांकि उसे शिफ्ट किया जा रहा है। अनुमान है कि पांच महीने में ओवरब्रिज से आवागमन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में दोनों तरफ के वाहन नीचे की सíवस लेन से जाते हैं। इस हाइवे का टोल प्लाजा गुलावठी में है, इसलिए हापुड़ तक की 32 किमी यात्रा बिना टोल चुकाए ही पूरी हो जाती है।