प्रॉपर्टी, कैश, सोने के स्टॉक आदि की चल रही है जांच और मिलान

दिल्ली व देहरादून में भी प्रॉपर्टी का काम होने की मिल रही जानकारी

Meerut। सदर बाजार स्थित थोक सर्राफा कारोबारी पवन जैन के प्रतिष्ठान श्यामा जी ज्वेलर्स (ज्वेलर्स खेम चंद पवन कुमार जैन सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड) की दो दुकान और आवास पर आयकर की जांच दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। कानपुर से आई आयकर की टीम सर्राफ के प्रतिष्ठान और आवास पर संपत्तियों की जांच में जुटी है। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट दिल्ली आयकर की केंद्रीय टीम को भेजी जाएगी।

की जा रही गणना

मेरठ के सदर बाजार में पवन जैन की दो दुकानों से सोने की थोक खरीद और बिक्री होती है। श्याम बिल्डर्स नाम से रियल एस्टेट में भी काम है। आयकर की टीम गुरुवार सुबह सात बजे से सभी प्रतिष्ठान और आवास पर जांच कर रही है। सर्राफ के देहरादून और दिल्ली में कई जगह प्रापर्टी खरीद कर दुकानें किराए पर चलाने की भी जानकारी मिली है। उन सभी स्त्रोत से आय की गणना टीम कर रही है। आयकर टीम दस्तावेज से अलग मिले कैश और ज्वेलरी का मिलान कर रही है। दो दिन की जांच में क्या कुछ बरामद हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक आयकर अधिकारियों ने नहीं दी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होने की उम्मीद है।