पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में आई तेजी

58 प्रतिशत मरीज 13 दिन में रिकवर

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Meerut। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हो लेकिन इसे शिकस्त देने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों की बात करें, तो संक्रमण के मुकाबले 58 प्रतिशत मरीजों ने इसे मात दी है। चारों ओर कोरोना वायरस संक्रमण के डर और मातम के बीच राहत भरी खबरें भी आने लगी हैं। जितनी तेजी से वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है, उतनी ही तेजी से लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं। इसकी गवाह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना के आंकड़ों की रिपोर्ट है। पिछले 13 दिन में 8 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ये हैं आंकड़े

डेट- पॉजिटिव- रिकवर

20 अप्रैल- 1240 - 309

21 अप्रैल 1198 - 221

22 अप्रैल 1634 - 156

23 अप्रैल । 1288 -381

24 अप्रैल 1559 -371

25 अप्रैल । 1501 - 601

26 अप्रैल 1245 - 564

27 अप्रैल 1222 -730

28 अप्रैल 1278 - 940

29 अप्रैल। 923. - 676

30 अप्रैल- 1480 - 1155

1 मई-। 1107----1091

2 मई- 992---1254

कुल पॉजिटिव- 14,568

कुल रिकवर- 8449

वायरस को मिल रही हार

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल से 2 मई तक कोरोना संक्रमण को हराकर 8449 लोग लौटे हैं। इस दौरान संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा 14,568 है। यानी कुल पॉजिटिव आने वाले मरीजों के मुकाबले 58 प्रतिशत मरीज 13 दिन में ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट से साफ है कि वायरस की अब हार होने लगी है।

मिलने लगी राहत

रिकवरी रेट में तेजी आने के बाद लोगों में अब उम्मीद भी बढ़ने लगी है। 1 मई को 1091 मरीज रिकवर हुए, 2 मई को 1254 और 3 मई को 738 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इसके अलावा मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के कोरोना अस्पताल से भी 24 मरीज मौत में मुंह से निकलकर वापस आए।

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। लोगों को यह पहलू देखना चाहिए, इससे सकारात्मक सोच विकसित होगी।

डॉ अखिलेश मोहन, सीएमओ