जुलाई में चार गुना सैंपल टेस्टिंग होने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी

पिछले महीनों की अपेक्षा जुलाई में कम हुए कोरोना संक्रमण के मरीज

Meerut। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आमजन के मन में दिनों-दिन दहशत बढ़ रही है। बढ़ते केस डर पैदा कर रहे हैं लेकिन आंकड़ों की बात करें तो जुलाई में कोरोना की दर काफी कम हुई है। जून के आखिरी हफ्ते की बात करें तो संक्रमित मरीजों के मिलने की दर 5.78 प्रतिशत थी। वहीं जुलाई के पहले हफ्ते में 2.58 प्रतिशत की दर से संक्रमित केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरयों का कहना है कि सैंपल टेस्टिंग बढ़ाने की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

चार गुना बढ़ी टेस्टिंग

जुलाई के मुकाबले जून में कोरोना का ने जमकर कहर बरपाया था। इसका खुलासा जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ है। जुलाई में पिछले महीनों के मुकाबले चार गुना टेस्टिंग बढ़ी है। जिसकी वजह से अधिक संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक जून की बात करें तो 24 जून से 30 जून तक 3183 सैंपल्स की जांच हुई, जिसमें कुल 184 मरीज सामने आए थे। जबिक 1 जुलाई से 6 जुलाई तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 दिन में 8250 कुल सैंपल्स की जांच हुई, जिसमें 265 पॉजिटिव पेशेंट्स सामने आए हैं।

फैक्ट फाइल

जून

जून- केस- सैंपल-प्रतिशत

24 जून-18-265 - 6.79

25 जून-39-601 - 6.48

26 जून-45-390 -11.53

27 जून-16-539 - 2.96

28 जून-12-342 - 3.50

29 जून-20-322 - 6.21

30 जून-34-724 - 4.69

जुलाई

जुलाई- केस- सैंपल-प्रतिशत

1- 12-342- 1.92

2- 29-693- 4.18

3- 25-757- 3.30

4- 53-1884-2.81

5- 43-1762- 2.44

6- 50-2480-2.01

एक नजर में

24 जून से 6 जुलाई तक

10836 सैंपल टेस्ट हुए

396 मरीज मिले

3.65 सैंपल पॉजिटिव

6 जुलाई को 1.92 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव

26 जून को 11.53 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब में लोड बढ़ाया गया है। सैंपल जांच की तुलना में मरीजों के मिलने की दर काफी कम है। पिछले दिनों की तुलना में टेस्टिंग कैपेसिटी चार गुना तक बढ़ गई है।

डॉ। वेद प्रकाश, ओएसडी, मेरठ