मेरठ, (ब्यूरो)। इस इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट से छात्रों को न सिर्फ करियर की सही दिशा मिलेगी, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारियों का भी आंकलन होगा, कि वो आखिर किस स्तर हैं। साथ ही उनके इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि उन्हें किस सब्जेक्ट में सुधार करना है।

100 माक्र्स का एग्जाम
इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट 100 माक्र्स का होगा। इसमें एमसीक्यू यानि मल्टीपल च्वाइस क्वेशचन होंगे। इस एग्जाम को छात्रों को अपने ही स्कूल में देने होंगे। इसके लिए समय का भी निर्धारण किया जा चुका है। यह टेस्ट 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे का होगा। यह टेस्ट कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों के बीच कराया जा रहा है। हर क्लास का अलग पेपर सेट होगा।

सिलेबस से होंगे सवाल
इस टेस्ट में 40 सवाल मल्टीपल इंटेलिजेंस के होंगे। वहीं, बाकी 60 सवाल स्कोलेस्टिक एप्टीट्यूट बेस होंगे। इंटरमीडिएट में पीसीएम और पीसीबी के सिलेबस के मुताबिक ही सवाल होंगे। इसके अलावा कॉमर्स और आर्ट के छात्रों को सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पत्र मिलेगा। इस टेस्ट को ओएमआर शीट से कराया जाएगा।