प्रशासन से तैयार कराया ऐप, जल्द मिलेगा प्ले स्टोर पर

डीएम ने जारी किया जन योजना मित्र मोबाइल ऐप

Meerut। शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी अब मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। यह ऐप स्थानीय प्रशासन ने एनआईसी के माध्यम से तैयार कराया है। यह कुछ दिन बाद गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

डीएम ने किया लोकार्पण

डीएम के। बालाजी ने गुरुवार सुबह विकास भवन सभागार में इस ऐप को जनता के लिए जारी किया। इसे मोबाईल ऐप जन योजना मित्र नाम दिया गया है।

125 से ज्यादा योजनाएं

डीएम ने बताया कि इस ऐप में 25 से भी अधिक विभागों द्वारा संचालित 125 से अधिक योजनाओं की जानकारियां शामिल की गई हैं। ऐप में योजनाओं हेतु अर्हता, संपर्क सूत्र, विभागीय वेबसाइट के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारे में आसानी से जाना जा सकता है।

हिंदी में उपलब्ध

डीएम ने बताया कि इसे हिंदी भाषा में तैयार किया गया है। यह एंड्रॉयड बेस्ड होगा, यानी इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐप को जनपद की वेबसाइट http://MEERUT.nic.in और मंडल की वेबसाइट http://MEERUTdivision.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।