कमिश्नर बोले, समय पर हो आरआरटीएस का कार्य

Meerut। प्रदेश व केंद्र सरकार ने शहर को मेट्रो व आरआरटीएस की सौगात दे दी है। आयुक्त सभागार में कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2018-19 में 250 करोड़ रुपये व केंद्र सरकार ने 659 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया है।

समय से पूरा करें कार्य

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां आरआरटीएस के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है उस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही स्टेशन के आसपास पार्किग की व्यवस्था व निमार्ण कार्य को भी समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।