कई नए कोर्सेज व कॉलेजों को मिल सकती है संबद्धता

Meerut । एमबीबीएस घोटालों को लेकर जहां एक ओर एसआईटी की टीम यूनिवर्सिटी में जांच कर रही है। वह कर्मचारियों के बयान लेने के लिए जुटी है। तो वहीं दूसरी ओर सीसीएसयू भी लगातार इस मामले की जांच कर रहा है। ऐसे में आज होने वाली कार्यपरिषद की समिति बनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला लिया है। ऐसे में आज होने वाली मीटिंग में एमबीबीएस घोटाले की जांच के लिए जांच समिति गठित की जाएगी। इसको लेकर सीसीएसयू प्रशासन ने सदस्यों को चुनाव कर लिया है आज की मीटिंग में समिति की घोषणा करेगी

कई कोर्स पर होगा फैसला

मीटिंग में सिर्फ एमबीबीएस घोटाले का मुददा ही नही उठाया जाएगा, बल्कि आज की मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमे कई कॉलेजों को लेकर संबद्धता दी जाएगी। जिससे नए कॉलेज होंगे, वहीं काफी कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में नए कोर्स को लेकर संबद्धता पास की जाएगी। इससे नए कोर्स भी आने की उम्मीद है जो कॉलेजों में शुरु किए जाएंगे, इसके साथ ही परीक्षा संबधित भी मुददा आज की मीटिंग में उठाया जाएगा।