9.51 करोड़ रुपये की पहली किश्त हुई निगम को जारी

38.05 करोड़ रुपया खर्च होगा आईटीएमएस प्रोजेक्ट पर करीब

9.51 करोड़ रुपये की पहली किस्त इस माह निगम को मिलेगी

9 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे शहर में कैमरे

आइटीएमएस से सुधरेगी शहर की ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

Meerut। शहर की लगातार बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अब नगर निगम आईटीएमएस यानि इंटीग्रेटीड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा रहा है। राज्य स्मार्ट सिटी के तहत करीब सवा साल से नगर निगम की फाइलों में कैद इस प्रोजेक्ट के लिए पहली किस्त सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। अब 9.51 करोड़ की पहली किस्त जारी होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरु होगा।

क्या है आईटीएमएस

इस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी शहर के चौराहों पर लगेंगे।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने पर ऑटोमैटिक ई-चालान होगा।

सीट बेल्ट न लगाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड पर ऑटोमैटिक वाहन चालक और वाहन की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक होकर ई-चालन घर पहुंच जाएगा।

सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

राज्य स्मार्ट सिटी के तहत आईटीएमएस प्रोजेक्ट पर करीब 38.05 करोड़ रुपया खर्च होगा। इसकी पहली किस्त 9.51 करोड़ इस माह निगम को मिल जाएगी। उसके बाद नगर निगम टै्रैफिक विभाग के साथ मिलकर शहर के चौराहों पर कैमरे लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारेगा। इस योजना के तहत पहले चरण में शहर के 9 प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे।

इन चौराहों पर लगेंगे कैमरे

कमिश्नरी चौराहा

तेजगढ़ी चौराहा

हापुड़ अड्डा

बच्चा पार्क

जेलचुंगी

गांधी आश्रम

ईव्ज चौराहा बेगमपुल

साकेत

दिल्ली रोड पर लागू नहीं

इस योजना के तहत फिलहाल दिल्ली रोड के चौराहों को शामिल नही किया गया है। क्योंकि दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे रोड, मेट्रो प्लाजा चौराहा अभी इस योजना से अलग रखे गए हैं।

यह होगा ट्रैफिक में बदलाव

इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड होगा।

चौराहों की री-इंजीनियरिंग होने के बाद ट्रैफिक रूल्स तोड़ते ही वाहन का ऑटोमेटिक चालान फीड होगा।

यह चालान रसीद डाक से वाहन मालिक के घर पहुंच जाएगा।

इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर अनाउंसमेंट तक किया जाएगा

सीसीटीवी कैमरों के सामने से निकलने वाले प्रत्येक वाहन को स्कैन कर पूरा डाटा सर्वर में फीड हो जाएगा।

आईटीएमएस की योजना हमारे शहर के लिए काफी बेहतर है। इस योजना के तहत इस माह पहली किस्त मिलने के बाद चौराहों पर काम शुरु किया जाएगा।

ब्रजपाल सिंह, अपर नगरायुक्त