मेरठ (ब्यूरो)। मंगलवार को शहर का एक्यूआई स्तर 186 तक सीमित रहने से तीनों स्टेशनों की हवा का प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ है लेकिन इस माह शहर की आबोहवा शुद्ध रहने की संभावना कम बन रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो जयभीम नगर का नवंबर माह में सात दिन 1, 3, 9, 10, 25, 28 और 29 नवंबर को प्रदूषण स्तर 300 से पार यानि बेहद खराब स्तर पर रहा था। वहीं नवंबर माह में 18 दिन प्रदूषण आरेंज स्तर पर रहा।

नवंबर में रहा यलो जोन
नवंबर माह में केवल तीन दिन एक्यूआई येलो जोन में रहा। यानि तीन दिन ही जयभीम नगर के लोगों ने थोडी शुद्ध हवा में सांस ली। वहीं दिसंबर माह में अब तक छह दिन एक्यूआई 250 से अधिक रहा। 2 और 3 दिसंबर को 355 और 315 दर्ज किया गया।

पल्लवपुरम में राहत नहीं
नवंबर माह में पल्लवपुरम की हवा काफी राहत भरी रही। नवंबर में 30 में से 25 दिन पल्लवपुरम की हवा ऑरेंज जोन में रही। यानि 250 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि दो दिन 3 और 9 नवंबर को रेड जोन में एक्यूआई दर्ज किया गया। नवंबर माह में मात्र तीन दिन पल्लवपुरम का एक्यूआई येलो जोन में रहा। वहीं दिसंबर माह में भी अभी तक केवल एक दिन 2 दिसंबर को रेड जोन में दर्ज किया गया।

गंगानगर में रही थोडी राहत
वहीं नवंबर माह में गंगानगर स्टेशन के आंकडों पर नजर डालें तो 9 दिन गंगानगर की हवा सामान्य स्तर पर रही। वहीं 15 दिन गंगानगर की हवा ओरेंज जोन में रही। मात्र दो दिन 3 और 9 नवंबर को ही गंगानगर का एक्यूआई रेड जोन में रहा। जबकि दिसंबर माह में भी अभी तक छह दिन गंगानगर की हवा येलो स्तर पर 150 से नीचे बना हुआ है।

गत चार दिन जयभीमनगर का एक्यूआई-
1 दिसंबर- 258
2 दिसंबर 355
3 दिसंबर 315
4 दिसंबर 277
5 दिसंबर 236
6 दिसंबर 232

गत चार दिन गंगानगर का एक्यूआई -
1 दिसंबर- 154
2 दिसंबर 185
3 दिसंबर 114
4 दिसंबर 110
5 दिसंबर 133
6 दिसंबर 126

पल्लवपुरम में चार दिन का एक्यूआई-
1 दिसंबर- 170
2 दिसंबर 301
3 दिसंबर 234
4 दिसंबर 213
5 दिसंबर 215
6 दिसंबर 199

प्रदूषण का स्तर 200 से नीचे बना हुआ है लेकिन जय भीमनगर में यह स्तर अन्य सेंटर से ज्यादा है। इसके लिए उस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज की जांच की जाएगी।
- विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी


ये है एक्यूआई की स्थिति
0 से 50 तक - ग्रीन - गुड
51 से 100 - लाइट ग्रीन - संतोष जनक
101- 200 - यलो- मॉडरेट
201 से 300- ओरेंज- खराब
301 से 400 - रेड - बहुत खराब
401 से ऊपर - खतरनाक