जल निगम ने किया जेट क्लीनर मशीन का ट्रायल

Meerut। शहर के ओवरहेड वाटर टैंक की सफाई जेट क्लीनर मशीन से होगी। इसके जरिए ओवर हेड टैंक की सफाई पूरी तरह होगी। वहीं, जीरो बैक्टीरिया युक्त पानी की सप्लाई मिलेगी।

हुआ ट्रायल

बुधवार को जेट क्लीनर मशीन का बच्चा पार्क स्थित पानी की टंकी पर ट्रायल किया गया। दरअसल, शहर की एक संस्था ने जलकल विभाग के अधिकारियों से इस मशीन के लिए सम्पर्क किया था। जलकल महाप्रबंधक रतन लाल ने बच्चा पार्क स्थित पानी की टंकी की सफाई ट्रायल के रूप में कराई थी।

प्रेशर पाइप से होगी सफाई

इस मशीन के जरिये पानी का प्रेशर पाइप से टंकी की सफाई की जाती है। इसमें चार से पांच घंटे में ओवरहेड की सफाई हो जाती है। इससे टंकी के अंदर जमी काई की परत प्रेशर से पूरी तरह साफ हो जाती है।